नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) का पूर परिवार कुछ समय पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था, लेकिन अब सब कोरोना निगेटिव हो चुके हैं. उन्होंने पूरे घर को सैनिटाइज करवाया है.
कोरोना से मुक्त हुआ शिल्पा का पूरा परिवार
हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस का पूरा घर सैनिटाइज हो रहा है, क्योंकि एक्ट्रेस का पूरा परिवार कोरोना निगेटिव हो चुका है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- सुगंधा मिश्रा के बर्थडे पर पति संकेत भोसले ने शेयर की क्यूट फोटो, रोमांटिक अंदाज में आए नजर
शिल्पा ने पूरे घर को करवाया सैनिटाइज
वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'सैनिटाइजेशन पोस्ट कोविड रिकवरी'. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीपीई किट में दो शख्स उनके घर को सैनिटाइज कर रहे हैं. बता दें कि सबसे पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के सास-ससुर को कोरोना हुआ था और उसके बाद उनके दोनों बच्चों को.
ये भई पढ़ें- प्रैंक के दौरान अनीता हसनंदानी ने पति को मारा जोरदार थप्पड़, रोहित ने लिया बदला लेने का फैसला
पिछले 10 दिन काफी मुश्किल भरे रहे- शिल्पा
बाद में उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को भी कोरोना हो गया था. हालांकि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. एक्ट्रेस ने पोस्ट कर बताया था कि पिछले 10 दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.