नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के साथ ही अपने स्टाइल और लुक को भी लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.
Professor First Look From
Releasing June 18.#viratkohli pic.twitter.com/wYq0rCZ5w3— (@itz_anwi) May 24, 2021
हाल ही में विराट कोहली का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं इस लुक की तुलना फैंस पॉपुलर वेब सीरीज Money Heist के प्रोफेसर Alvaro Morte से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक को फेमस यूट्यूबर Carry Minati ने किया रोस्ट.
Virat kohli new look inspired by #MoneyHeist professor #AlvaroMorte pic.twitter.com/EoJ4ClqQ1g
— Abhimanyu (@creatorbala_) May 24, 2021
पीली टी-शर्ट में विराट की यह तस्वीर पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि विराट लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोहली का यह लुक छाया हुआ है.
Virat Kohli looks ready to play The Professor from Money heist in Indian version pic.twitter.com/ZXFR5Q1CM1
— Pratikshit (@Pratikshit6) May 24, 2021
वहीं कुछ लोग अलग-अलग तरीके से मीम्स बनाकर भी विराट के इस लुक पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ तो इसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship FInal) से पहले का ट्रॉफी Heist लुक बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एक्टर, क्रिकेटर से अफेयर के बाद अचानक से माधुरी ने कर ली थी डॉक्टर नेने से शादी.
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी WTC मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 18 जून से खेलेगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.