America: सनकी ट्रम्प कहीं परमाणु बम का बटन ना दबा दे
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प के अब गिने चुने दिन ही बचे हैं, लेकिन महाभियोग के दबाव में, बचे हुए 10 दिनों से पहले ही ट्रम्प को इस्तीफा देना पड़ सकता है. आशंका ये भी है कि क्या आखिरी वक्त में ट्रम्प परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
नई दिल्ली: अमेरिका में ठीक 10 दिन बाद नए राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ ग्रहण होना है और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की विदाई होनी है. पर भीड़ को कैपिटल इमारत में घुसने के लिए भड़काने के मामले में अगर ट्रम्प ‘तत्काल’ इस्तीफा नहीं देते हैं तो सदन उन्हें हटाने के लिए महाभियोग लाने संबंधी प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी.
परमाणु हमला कर सकते हैं ट्रम्प?
अमेरिकी सिनेट की स्पीकर नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ने मिलिट्री चीफ को चेताया है कि ट्रम्प से न्यूक्लियर कोड को दूर रखा जाए. ज्वाइंट चीफ ऑफ्स स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिली से नैन्सी ने बात की और कहा कि न्यूक्लियर कोड से ट्रम्प को दूर रखने को लेकर चर्चा करें.
नैन्सी पेलोसी ने आगाह किया है कि डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) अमेरिका के लिए सैन्य युद्ध के हालात पैदा कर सकते हैं. पेलोस्की ने डेमोक्रेटिक सांसदों को चिट्ठी लिखते हुए जानकारी दी है कि “आज सुबह मैंने ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन मार्क मिली से बात की और कहा कि वो उन सावधानियों पर चर्चा करें जिससे एक सनकी राष्ट्रपति को सैन्य युद्ध छेड़ने या लॉन्च कोड हासिल कर परमाणु हमला करने से रोक सके.”
पूर्व रक्षा मंत्री विलियम पेरी की अपील
अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री विलियम पेरी (William Perry) ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि न्यूक्लियर हैंडलिंग सिस्टम को बदलने की गुजारिश की है. विलियम ने बाइडेन से अपील की है कि अकेले राष्ट्रपति के हाथों में परमाणु बमों का कंट्रोल देना अनावश्यक और बहुत ही खतरनाक है. पेरी ने सुझाव दिया है कि परमाणु बमों के इस्तेमाल के लिए कांग्रेस में एक कमिटी बने, जिसकी मंजूरी भी आवश्यक हो.
इसे भी पढ़ें- Donald Trump पर चलेगा महाभियोग! व्हाइट हाउस से होंगे बाहर
विलियम पेरी 1994 से 1997 तक अमेरिका के रक्षा मंत्री थे और उन्होंने परमाणु बमों के लिए भगवान की तरह राष्ट्रपति को ताकत देने को गैर लोकतांत्रिक करार दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ चलनेवाला सुरक्षा दस्ता अपने साथ एक ब्रीफकेस लेकर चलता है जिसे फुटबॉल कहते हैं. इसी में न्यूक्लियर लॉन्च कोड होते हैं. फुटबाल के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के किसी भी कोने में रहते हुए परमाणु हमले का आदेश दे सकते हैं.
विलियम ने आगाह किया कि ट्रम्प को किसी से पूछने की जरूरत नहीं है और वो या तो एक या फिर सैकड़ों परमाणु बमों को लॉन्च कर सकते हैं. हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु हमले के बाद राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन (Harry truman) ने तय किया था कि परमाणु बम चलाने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होना चाहिए ना कि सेना के पास..
बाइडेन को जल्द कार्रवाई की उम्मीद
दूसरी तरफ प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन (Joe Biden) कार्रवाई की उम्मीद जताई है, उन्हें सांसदों से ये उम्मीद जरूर है कि इस दिशा में उनके पद ग्रहण करने से पहले जल्द से जल्द फैसला लिया जाए. बाइडेन ने कहा कि 'मेरे 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने से पहले हो या बाद में, ये कांग्रेस को तय करना है, लेकिन मेरा मानना है उन्हें जल्द से जल्द राष्ट्रपति कार्यालय से बाहर किया जाना चाहिए.'
इसे भी पढ़ें- US Senate Protest से चीन को मिला मौका, Statue of Liberty और अमेरिका का मजाक उड़ाया
डोनाल्ड ट्रम्प को कुछ डेमोक्रेट्स (Democrats) ने साइकोपैथ कहा है और सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि वो सनकी ट्वीट नहीं कर सकता लेकिन परमाणु बम चला सकता है. दूसरी तरफ एक और सनकी है किम जोंग जो अमेरिका को जानी दुश्मन करार दे चुका है और धमकी दे रहा है कि वो और भी परमाणु बम (Atom Bomb) बनाएगा. सवाल उठता है कि क्या इन दो सनकियों के बीच में इंसान और ये ग्रह अपने अस्तित्व के सबसे बड़े संकट से गुजर रहे हैं.
हालांकि ट्रम्प ने हाल फिलहाल में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वो किसी तरह का युद्ध कर सकते हैं या फिर दुश्मन देशों के खिलाफ परमाणु युद्ध छेड़ सकते हैं. लेकिन अपने तेवरों की वजह से और समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के बाद, ट्रम्प रिपब्लिकन (Republican) सांसदों का भी समर्थन खोते जा रहे हैं. इससे इतना तय माना जा रहा है कि 20 जनवरी से पहले या तो ट्रम्प को सीनेट के दबाव में पद से इस्तीफा देना होगा या फिर उन्हें अपने खिलाफ दूसरे महाभियोग का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका में अराजकता, दिल्ली सीमा पर अराजकता, खेल है क्या?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234