नई दिल्लीः अमेरिका में US Senate पर Trump समर्थकों के कब्जे की कोशिश पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 7 जनवरी को अमेरिका के इतिहास में काले दिन के तौर पर याद रखा जाएगा, जब हजारों Trump समर्थकों ने कैपिटल हिल में हिंसक प्रदर्शन किया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.
वांशिंगटन डीसी में कर्फ्यू है और अमेरिका में तनावपूर्ण हालात हैं. इस घटना के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति Donald Trump को लेकर क्या फैसला होगा इस पर कई खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इससे अधिक चर्चा इस बात की है कि महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका के इस राजनीतिक संकट को दुनिया किस तरह से देख रही है.
यह भी पढ़िएः US Senate के इतिहास का काला दिन, जानिए कब क्या-क्या हुआ
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इस मसले को लेकर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है. PM Modi ने ट्विटर पर लिखा है कि, “वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबरें देखकर काफी व्यथित हूं. शक्ति का क्रमिक और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है."
Distressed to see news about rioting and violence in Washington DC. Orderly and peaceful transfer of power must continue. The democratic process cannot be allowed to be subverted through unlawful protests.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2021
ब्रिटेन ने भी की निंदा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अमेरिका में हुए इस हिंसात्मक कृत्य की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमेरिकी संसद में अपमानजनक दृश्य. अमेरिका पूरी दुनिया में लोकतंत्र की मिसाल है और इसलिए यह जरूरी है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो. ' वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "सत्ता के कानूनी और उचित हस्तांतरण को रोकने के इन हिंसक प्रयासों का कोई बचाव नहीं हो सकता."
Disgraceful scenes in U.S. Congress. The United States stands for democracy around the world and it is now vital that there should be a peaceful and orderly transfer of power.
— Boris Johnson (@BorisJohnson) January 6, 2021
चीन ने उड़ाया मजाक
इधर चीन ने अमेरिका के राजनीतिक संकट के अपने लिए मौके की तरह लिया है. चीनी के प्रमुख सरकारी अखबार ने ट्वीट और कार्टून के जरिए अमेरिका पर तंज कसे हैं.
#GTCartoon: When fanning the flames of liberty, the torch may become too hot to handle. pic.twitter.com/eVrAxqB4ik
— Global Times (@globaltimesnews) January 7, 2021
ग्लोबल टाइम्स ने पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का मजाक उड़ाया. इसके बाद हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी पर तंज कसा जा रहा है.
.@SpeakerPelosi once referred to the Hong Kong riots as "a beautiful sight to behold" — it remains yet to be seen whether she will say the same about the recent developments in Capitol Hill. pic.twitter.com/91iXDzYpcO
— Global Times (@globaltimesnews) January 7, 2021
नैंसी ने हांगकांग में हुए प्रदर्शन की तस्वीरों को सुंदर दृश्य बताया था. अब ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिकी नेताओं के पुराने बयानों पर तंज कसा है.
यह भी पढ़िएः Donald Trump ने खुद चुन ली है अपनी बदनाम विदाई
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/