US Senate Protest से चीन को मिला मौका, Statue of Liberty और अमेरिका का मजाक उड़ाया

वांशिंगटन डीसी में कर्फ्यू है और अमेरिका में तनावपूर्ण हालात हैं. इस घटना के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति Donald Trump को लेकर क्या फैसला होगा इस पर कई खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इससे अधिक चर्चा इस बात की है कि महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका के इस राजनीतिक संकट को दुनिया किस तरह से देख रही है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2021, 03:00 PM IST
  • चीन ने अमेरिका के राजनीतिक संकट को अपने लिए मौके की तरह लिया है
  • अखबार Global Times ने ट्वीट और कार्टून के जरिए अमेरिका पर तंज कसे हैं
US Senate Protest से चीन को मिला मौका, Statue of Liberty और अमेरिका का मजाक उड़ाया

नई दिल्लीः अमेरिका में US Senate पर Trump समर्थकों के कब्जे की कोशिश पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.  7 जनवरी को अमेरिका के इतिहास में काले दिन के तौर पर याद रखा जाएगा, जब हजारों Trump समर्थकों ने कैपिटल हिल में हिंसक प्रदर्शन किया. इसमें चार लोगों की मौत हो गई.

वांशिंगटन डीसी में कर्फ्यू है और अमेरिका में तनावपूर्ण हालात हैं. इस घटना के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति Donald Trump को लेकर क्या फैसला होगा इस पर कई खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इससे अधिक चर्चा इस बात की है कि महाशक्ति कहलाने वाले अमेरिका के इस राजनीतिक संकट को दुनिया किस तरह से देख रही है.  

यह भी पढ़िएः US Senate के इतिहास का काला दिन, जानिए कब क्या-क्या हुआ

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इस मसले को लेकर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है. PM Modi ने ट्विटर पर लिखा है कि, “वाशिंगटन डीसी में दंगों और हिंसा की खबरें देखकर काफी व्यथित हूं. शक्ति का क्रमिक और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से विकृत नहीं होने दिया जा सकता है."

ब्रिटेन ने भी की निंदा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अमेरिका में हुए इस हिंसात्मक कृत्य की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'अमेरिकी संसद में अपमानजनक दृश्य. अमेरिका पूरी दुनिया में लोकतंत्र की मिसाल है और इसलिए यह जरूरी है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से हो. ' वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा, "सत्ता के कानूनी और उचित हस्तांतरण को रोकने के इन हिंसक प्रयासों का कोई बचाव नहीं हो सकता."

चीन ने उड़ाया मजाक
इधर चीन ने अमेरिका के राजनीतिक संकट के अपने लिए मौके की तरह लिया है. चीनी के प्रमुख सरकारी अखबार ने ट्वीट और कार्टून के जरिए अमेरिका पर तंज कसे हैं.

ग्लोबल टाइम्स ने पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का मजाक उड़ाया. इसके बाद हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी पर तंज कसा जा रहा है.

नैंसी ने हांगकांग में हुए प्रदर्शन की तस्वीरों को सुंदर दृश्य बताया था. अब ग्लोबल टाइम्स ने अमेरिकी नेताओं के पुराने बयानों पर तंज कसा है.

यह भी पढ़िएः Donald Trump ने खुद चुन ली है अपनी बदनाम विदाई

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़