नई दिल्ली. अमेरिकी चुनाव के पंडितों ने अनुमान किया था कि ट्रंप को इस बार हार मिलेगी और बिडेन आसानी से जीत जाएंगे. उनका यह अनुमान ठीक भी लग रहा था, मीडिया का भी यही मानना था और जनता की तरफ से भी रंगभेद वाले मसले को लेकर ट्रम्प को खलनायक बनाया गया था और जाहिर है इसका सीधा फायदा जो बाइडेन को मिलना है. किन्तु एक घटना जो अचानक हुई, ऐन चुनाव के समय डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में चली गई और बड़ी संभावना इस बात की है कि उसका फायदा उनको मिलेगा और हो सकता है चुनाव परिणाम उलट जाये.
भारतीय वोटर हैं महत्वपूर्ण
जब बाइडेन और ट्रम्प में लगभग बराबर की टक्कर हो तो उस स्थिति में अमेरिका में रह रहे भारतीयों का ठोस मतदान जिस प्रत्याशी के पक्ष में जायेगा, विजय की संभावना उसके लिये अधिक बेहतर हो जायेगी. अमेरिका के चालीस लाख भारतवंशियों में से पंद्रह लाख को छोड़ कर करीब पच्चीस लाख भारतीयों को वोटिंग का अधिकार प्राप्त हैं. और अहम तथ्य ये भी है कि इनमें से भी आधे से अधिक भारतीय अर्थात तेरह लाख हिन्दुस्तानी फ्लोरिडा, मिशिगन, पेन्सिलवेनिया और टैक्सास जैसे महत्वपूर्ण अमेरिकी राज्यों के रहने वाले हैं.
चार राज्यों में परिणाम स्पष्ट
अभी सुबह तक आये चार अमेरिकी राज्यों के परिणाम बताते हैं कि दोनो महारथी बराबर चल रहे हैं. दो राज्यों में ट्रम्प को विजय मिली है तो दो में बाइडेन को. वरमोन्ट और वर्जीनिया ने बाइडेन को जिताया है जबकि वेस्ट वर्जीनिया और इन्डियाना ने डोनाल्ड ट्रम्प को जिताया है.
भाग्यशाली हैं ट्रम्प
सारा खेल पलट जाये और 2020 के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रम्प को विजय प्राप्त हो जाये तो इसमें हैरानी की बात अब कोई भी न होगी. इसका कारण डोनाल्ड ट्रम्प का भाग्यशाली होना है क्योंकि ऐन चुनावों के वक्त जो हुआ वह ट्रम्प के पक्ष में गया. जो हो गया उसकी उम्मीद जो बाइडेन को भी न रही होगी. फ्रान्स से शुरू हो कर दुनिया भर में इस्लामी आतंकवाद ने सर उठाया और उसके समर्थन में मुस्लिम देश खड़े हो गये और उसकी प्रतिक्रिया में दुनिया दुनिया मुस्लिम और क्रिश्चियन खेमों में बंट गई. स्पष्ट है कि 9-11 के शिकार अमेरिका में भी यह प्रतिक्रिया बहुत गहरी और गंभीर देखी जायेगी और मुस्लिम विरोधी सोच वाले ट्रम्प के पक्ष में भारी मतदान हो सकता है.
ये भी पढ़ें. American election: कौन बनेगा दुनिया का बिग बॉस
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234