नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम (US Election) की मतगणना के नतीजे फिलहाल तो डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के पक्ष में दिखाई दे रहा है. वहां राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरुरत है. भारतीय नजरिए से जिसे आप बहुमत कह सकते हैं. जिसमें से जो बिडेन के पक्ष में 238 इलेक्टोरल वोट दिखाई दे रहे हैं. जबकि वर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में 174 इलेक्टोरल वोट आ चुके हैं. सुबह तक ट्रंप 92 पर थे. लेकिन उन्होंने अचानक उछाल भरी और 174 पर पहुंच गए. इसके बाद जल्दी ही वो 21ॊ3 पर पहुंच गए. अब ट्रंप और बिडेन का अंतर तेजी से कम हो रहा है. उम्मीद है कि जल्दी ही ट्रंप आगे निकल जाएंगे.
ट्रंप और बिडेन समर्थक राज्य
मतगणा का शुरुआती रुझानों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) फ्लोरिडा, मिशिगन, जॉर्जिया और वर्जीनिया में बढ़त बनाये हुए हैं. जबकि न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, उत्तर कैरोलिना, ओहियो, न्यू हैम्पशायर, पेंसिल्वेनिया और टेक्सास पर डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) की पकड़ मजबूत है.
चल रही है कड़ी टक्कर
डोनाल्ड ट्रंप और बिडेन के बीच बेहद कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है. इस बार के अमेरिकी चुनाव में 67% वोटिंग हुई है और 16 करोड़ अमेरिकियों ने मतदान किया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाह है. भारत के लिए भी यह चुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं. लिहाजा, भारत यही चाहेगा कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से सत्ता में आएं. हालांकि, चीन और उसके जैसे अन्य देश यह कतई नहीं चाहेंगे. चीन के खिलाफ ट्रंप बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं.
अभी तक के रुझानों के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला बेहद कम अंतर से होगा. इसलिए कभी भी तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. जिसे देखते हुए अमेरिका की सुरक्षा एजेन्सियां चौकस हैं.
ये है अमेरिका में जीत का समीकरण
अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल वोट हैं. जिसमें से जीत के लिए आधे से ज्यादा यानी 270 इलेक्टोरल वोट की आवश्यकता होती है. अमेरिका के 50 राज्यों में से कई राज्य ऐसे हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त हासिल है, जबकि कई राज्यों में जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी लीड कर रही है. अब दोनों ही पार्टियों की नजर उन राज्यों पर टिक गई है, जहां कांटे की टक्कर है. इन राज्यों को स्विंग स्टेट कहा जाता है. यही राज्य तय करेंगे कि इस बार अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा. स्विंग स्टेट में जॉर्जिया, टेक्सस, ओहयो, विस्कोनिस, मिनिसोटा, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और नेवाडा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी चुनाव में भारतीयों की अहम भूमिका
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234