भारत पर हमले के लिए 27 आतंकियों को POK के दी जा रही है ट्रेनिंग

पाकिस्तान पुलवामा की पहली बरसी पर फिर एक बड़ी साजिश कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक बालाकोट में जिन 27 आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है उन्हें ट्रेनिंग देने वालों में अफगानिस्तान के आतंकी शामिल हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 10, 2020, 06:41 AM IST
    1. Pak में 27 आतंकियों को दी जा रही ट्रेनिंग
    2. माफ नहीं साफ करता है नया हिंदुस्तान
    3. कोई भी गुस्ताखी महंगी पड़ेगी इमरान
    4. लगातार कर रहा सीजफायर का उल्लंघन
भारत पर हमले के लिए 27 आतंकियों को POK के दी जा रही है ट्रेनिंग

नई दिल्ली: 14 फरवरी को फिर वही तारीख आ रही है जब पुलवामा में CRPF की बस पर आतंकी हमला हुआ था. हमारे जवान शहीद हुए थे और पूरा देश गुस्से में था लेकिन तब मोदी सरकार ने एक साहसिक फैसला लिया था और पाकिस्तान के अंदर घुसकर LoC पार करके बालाकोट में जाकर जैश ए मोहम्मद के आंतकी कैंपों को तबाह किया था. 

माफ नहीं साफ करता है नया हिंदुस्तान

कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ. वो चाहकर भी कश्मीर में अपनी नापाक हरकतों को अंजाम नहीं दे पा रहा है और इसलिए वो फिर भारत में आतंकी हमले की साजिश कर रहा है.

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को पिछले साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करके ध्वस्त कर दिया था. उसी बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप में बड़ी साजिश की जा रही है, भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए 27 आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक बालाकोट कैंप को आतंकी मौलाना मसूद अजहर का बेटा यूसुफ अजहर चला रहा है और हमले के लिए 27 जेहादियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक 27 आतंकियों में से आठ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हैं. इन आतंकियों को ट्रेनिंग देने का काम पाकिस्तान के पंजाब के दो और अफगानिस्तान के तीन आतंकी दे रहे हैं.

कोई भी गुस्ताखी महंगी पड़ेगी इमरान

शायद यही वजह है कि पाकिस्तान ने बॉर्डर और LoC पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, ताकि आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके.

पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि पिछली बार तो मिराज विमान आए थे तब 300 आतंकी मारे गए थे लेकिन अबकी बार रफाल आएंगे. क्योंकि भारत ये तय कर चुका है कि रफाल लड़ाकू विमानों की तैनाती अंबाला एयरबेस पर होगी.

  • '17 गोल्डन एरो स्क्वाड्रन' फिर बहाल किया जा चुका है
  • इस  स्क्वाड्रन को 2016 में भंग किया गया था
  • फिर  '17  स्क्वाड्रन' कांपेगा पाकिस्तान
  • रफाल उड़ाने वाली ये पहली स्क्वाड्रन होगी 
  • फ्रांस से कुल 36 रफाल विमान मिलेंगे
  • अंबाला और हाशीमारा एयरबेस पर तैनाती होगी 

इमरान खान पाकिस्तान की कंगाली से ध्यान हटाने के लिए कश्मीर का राग अपने मुल्क को सुना रहे हैं और भारत को गीदड़ भभकी दे रहे हैं. PAK के पीएम इमरान नियाजी ने कहा कि "कहने का मतलब ये नरेन्द्र मोदी की इस कौम के ऊपर जो आपने बयान दिया और जो आपके कमांडर इन चीफ ने कहा कि अगर मुझे हिन्दुस्तान की पार्लियामेंट हुकूम करेगी तो मैं आजाद कश्मीर को फतह कर लूंगा. मैं आप दोनों के लिए पैगाम देता हूं ये गलती जिस दिन आपने की, एक तो हिमाकत कर बैठे हो 5 अगस्त को कश्मीर में, ये आपने गलती की तो ये याद रखना कि यहां 20 करोड़ पाकिस्तानी जो रहते हैं ये बच्चा-बच्चा आखिरी सांस तक लड़ने वाला है."

इसे भी पढ़ें: हिंदुओं के लिए जहन्नुम से कम नहीं है पाकिस्तान, आंकड़े देखकर हर कोई हो जाए हैरान

इमरान खान साहब आखिरी गलती का लेक्चर किसी और को दीजिएगा क्योंकि ये नया भारत है, ये भी गुस्ताखी माफ नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें: सेना है तैयार, अबकी बार PoK पार!

ट्रेंडिंग न्यूज़