दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. चीन के द्वारा पूरी दुनिया को दी गई ये आफत अब पूरी मानवता के लिये खतरा बन रही है. पूरी दुनिया को शांति, सत्य और अहिंसा का उपदेश देने वाले भगवान बुद्ध के अनुयायियों वाला देश चीन कोरोना वायरस के मुद्दे पर झूठ बोल रहा है. चीन के झूठ ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इटली में 1266 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. खुद चीन कह रहा है कि 4700 लोगों की मौत हुई है लेकिन ये झूठ साबित हो चुका है. चीन की टेनसेंट की लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में इससे 10 गुना ज्यादा मौतें हुई हैं.


चीन से बाहर इटली में सबसे ज्यादा मौत


चीन से बाहर इटली में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत हुई है. यहां 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और शुक्रवार (13 मार्च) तक 1266 लोगों की मौत हुई है. इसे देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) ने यूरोप को कोविड-19 की महामारी का मूल केंद्र घोषित कर दिया है.



जानिये क्या है मृतकों की औसत आयु


एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 42.2 प्रतिशत मृतकों की औसत उम्र 80-89 साल थी जबकि 32.4 प्रतिशत की उम्र 70 से 79 वर्ष के बीच दर्ज की गई. 8.4 प्रतिशत मृतक 60-69 साल के थे जबकि 2.8 फीसदी मृतकों की उम्र 50-59 के बीच बताई गई है. 90 साल से ऊपर जिन लोगों की मौत हुई है उनका आंकड़ा 14.1 प्रतिशत है. पुरुष और महिलाओं की मौत का औसत 80 और 20 फीसदी है. यानी इटली में अब तक कोरोना से जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनमें सभी 50 साल से ज्यादा उम्र है.


ये भी पढ़ें- इटली, ईरान और ब्रिटेन में बरपा कोरोना का कहर


इटली में एक दिन ढाई सौ मरे 


कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली का यह आंकड़ा कोरोना संकट के लिहाज से काफी डरावना है. इटली में चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण ने ढाई सौ लोगों की जान ले ली है. 


ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस संक्रमित फेफड़ों की पहली 3D इमेज आई सामने


इटली के अब तक के कोरोना आंकड़ों पर नज़र डालें तो ये अब तक में एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद इटली की कोरोना मौतों की संख्या 1,266 पहुँच गई है. और संक्रमित लोगों की बात करें तो इस देश में अब 17,660 संक्रमण के मामले दिखाई दे रहे हैं. 



ये भी पढ़ें- कोरोना के आगे कमजोर ताकतवर शख्सियतें, खिलाड़ी-राजनेता भी चपेट में