नई दिल्ली. कोरोना वायरस पर नियंत्रण होता नज़र नहीं आ रहा है. चीन तो अपनी खबरें बाहर आने ही नहीं दे रहा है लेकिन यूरोप के दो देश इस संक्रमण की मार से घिरते नज़र आ रहे हैं. इटली तो पहले ही बुरी तरह कोरोना की चपेट में है, अब ब्रिटेन में भी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है.
इटली में एक दिन ढाई सौ मरे
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे इटली का यह आंकड़ा कोरोना संकट के लिहाज से काफी डरावना है. इटली में चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण ने ढाई सौ लोगों की जान ले ली है. इटली के अब तक के कोरोना आंकड़ों पर नज़र डालें तो ये अब तक में एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है जिसके बाद इटली की कोरोना मौतों की संख्या 1,266 पहुँच गई है. और संक्रमित लोगों की बात करें तो इस देश में अब 17,660 संक्रमण के मामले दिखाई दे रहे हैं.
ब्रिटेन में चौबीस घंटों में दो सौ संक्रमित
यूरोप के ही बड़े देश इंग्लैण्ड में कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारने शुरू कर दिए हैं. इंग्लैण्ड से पिछले एक दिन के भीतर दो सौ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई है. इंग्लैण्ड में सरकार ने कोरोना वायरस से बढ़ते खतरे को ध्यान में रख कर लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. यूरोप के ही दूसरे बड़े देश फ्रांस में एक दिन में ही कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 लोगों की जान चली गई है और अब कोरोना-मौतों की कुल संख्या 79 पहुंच गई है.
ईरान में दस हज़ार पहुंची संक्रमण की संख्या
ईरान वह देश है जो चीन और इटली के बाद कोरोना की सबसे ज्यादा मार से ग्रस्त तीसरा देश है. इस देश में जनता से लेकर सांसद तक कोरोना के संक्रमण के शिकार हुए हैं. कोरोना से डर कर सरकार को सत्तर हज़ार कैदियों की रिहाई करनी पड़ी है और अब इस देश में संक्रमित लोगों की संख्या दस हज़ार हो गई है.
ये भी पढ़ें. कोरोना की आशंका पर पैनिक न हों, जांच के लिए जाएं