कोरोना के आगे कमजोर ताकतवर शख्सियतें, खिलाड़ी-राजनेता भी चपेट में

 कोरोना की वजह से दुनिया भर में डर और बढ़ रहा है. इधर भारत में कर्नाटक में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत की बात सामने आई है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी लोगों से अपील कप चुके हैं कि इसे लेकर खौफ में न आएं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2020, 08:28 AM IST
कोरोना के आगे कमजोर ताकतवर शख्सियतें, खिलाड़ी-राजनेता भी चपेट में

नई दिल्लीः कोरोना इस समय पूरे विश्व के लिए त्रासदी बना हुआ है. चीन के वुहान से निकला यह वायरस दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कोरोना से संक्रमित होने वालों में विश्व भर में मशहूर फिल्म, खेल और राजनीतिक शख्सियत भी हैं. ऐसी कई शख्सियत कोरोना पॉजिटिव घोषित किए जा चुके हैं.

इसकी वजह से दुनिया भर में डर और बढ़ रहा है. इधर भारत में कर्नाटक में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत की बात सामने आई है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी लोगों से अपील कप चुके हैं कि इसे लेकर खौफ में न आएं.

कनाडाई पीएम ट्रडो की पत्नी कोरोना पॉजिटिव
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं. सोफी ट्रूडो में फ्लू के हलके लक्षण देखने को मिले थे. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सोफी गुरुवार को ब्रिटेन से एक कार्यक्रम से लौटी थीं, जिसके बाद उनमें फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए थे. उन्होंने अपने डॉक्टरों से बुखार की शिकायत की, इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच और टेस्ट के लिए सैंपल लिए.

डॉक्टरों ने पीएम ट्रूडो की भी जांच की है लेकिन उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं मिले हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपना रोजाना के काम कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने शारीरिक लक्षणों पर लगातार निगाह रखनी होगी. संक्रमण की आशंका के चलते यह दंपती अलग रह रहा था.

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना की जद में
नदीन डॉरिस (ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री) भी की जद में हैं. नदीन ने कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने के बाद अपनेआप को कमरे में बंद कर लिया है. उन्होंने बयान जारी करके बताया कि जब मुझे पता चला कि मैं कोरोना संक्रमण की शिकार बन चुकी हूँ, मेरा टेस्ट पॉज़िटिव आया है तो इसके बाद मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं.

चेल्सी के फुटबॉलर कैलम हडसन भी कोरोना पॉजिटिव
चेल्सी फुटबॉल क्लब के फुटबॉलर कैलम हडसन-ओडोई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुक्रवार को उनमें इसके लक्षण मिले और टेस्ट के बाद सामने आया. इसके बाद क्लब ने कैलम के संपर्क में आए सभी लोगों के UK के स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों के तहत आइसोलेट होने और सतर्क रहने को कहा है.

क्लब की ओर से कहा गया है कि जो खिलाड़ी के बहुत अधिक संपर्क में नहीं थे वे जांच के बाद काम पर लौट सकते हैं. क्लब ने बताया कि सोमवार से ही कैलम में फ्लू और सर्दी के लक्षण दिखे थे. इसके बाद उनका टेस्ट किया गया था.

जर्मनी में सत्तर फीसदी लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं

आर्सेनल फुटबॉल क्लब के हेड कोच भी संक्रमित
कैलम के अलावा आर्सेनल के हेड कोच भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं. क्लब ने बताया है कि उनका लंदन स्थित कोचिंग सेंटर बंद कर दिया गया है. उनके हेड कोच माइकल आर्टेटा के कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने के बाद यह कदम उठाया गया है.

आर्टेटा में कुछ दिन पहले फ्लू के लक्षण थे, गुरुवार को जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. 

एक दिन में कोरोना ने मार दिए दो सौ इटली में

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़