अमेरिका में बेकाबू है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 60 हजार नये मरीज

पूरी दुनिया में कोविड 19 वायरस हाहाकार मचा रहा है. सबसे अधिक तबाही का मंजर अमेरिका में देखा जा रहा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में कोरोना भयावह हो चुका है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 8, 2020, 03:48 PM IST
    • 60 हजार से अधिक नये मरीज और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
    • पिछले एक सप्ताह में तेज हुआ संक्रमण
अमेरिका में बेकाबू है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में मिले 60 हजार नये मरीज

अमेरिका: चीनी वायरस कोरोना से पूरी दुनिया थम चुकी है और इसका पप्रकोप समय के साथ बढ़ता जा रहा है. भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन जैसे बड़े बड़े देश कोरोना का भयावह मंजर झेल रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के 60 हजार से भी अधिक संक्रमित मरीज पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं.

60 हजार से अधिक नये मरीज और 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कुल 60209 नए मामले आए हैं. इतने  मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 1 हजार 124 नई मौतें दर्ज की गईं. अमेरिका में अब कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 1.31 लाख से अधिक हो गई हैं. जबकि कुल मामलों की संख्या 31 लाख के करीब है. 

पिछले एक सप्ताह में तेज हुआ संक्रमण

बताया जा रहा है कि अमेरिका में बीते सप्ताह से कोरोना वायरस बहुत तेजी से विकराल हो रहा है और इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बहुत तेज गति से बढ़ रही है. उल्लेखनीय है कि हर दिन औसतन 50 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब अमेरिका में लगभग सभी चीज़ें खुल गई हैं और लोग बिना किसी रोकटोक के फिर बाहर निकल रहे हैं.

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना हाहाकार मचा रहा है. दुनिया में कुल कोरोना वायरस केस की संख्या 1.20 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अबतक 5.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कह रहा है कि अभी कोरोना वायरस का पीक नहीं आया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़