नई दिल्ली. बेशर्म पाकिस्तान दुनिया में भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताता है और वहीं अपने देश के अल्पसंख्यक हिन्दुओं का जिस तरह से जिहादी दमन किया जा रहा है उस पर कोई अफ़सोस नहीं जताता. दोगलेपन का सबसे गंदा चेहरा है जिहादी पाकिस्तान.
हिन्दू लड़की की जबरन मुस्लिम से कराई शादी
यह सोलह वर्ष की हिन्दू लड़की है जिसका नाम महक कुमारी है. सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली महक केसरवानी का 15 जनवरी को अपहरण कर लिया गया था फिर यह बलात्कार का शिकार हुई और उसके बाद जबरदस्ती इसका निकाह मुस्लिम युवक से करा दिया गया है. अब जब मामला अदालत पहुंचा तो महक ने अदालत से गुहार लगाईं कि मैं अपने घर वापस जाना चाहती हूँ.अपने इस तथाकथित पति के बजाय अपने माता-पिता के साथ रहना चाहती हूं.
नाबालिग है महक कुमारी
अदालत में पेश किये गए दस्तावेजों से पता चला है कि महक कुमारी अभी तक वयस्क भी नहीं हुई है और उसकी आयु पंद्रह से सोलह वर्ष के बीच की ही है. मुकदमे पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने महक को लरकाना स्थित आश्रयगृह भेजने का आदेश दिया और मामले पर फैसला शुक्रवार को देने की बात कही.
परिवार को मिल रही है धमकियां
महक कुमारी का परिवार सरकार से अपनी सुरक्षा चाहता है. परिवार को लगातार जिहादी धमकियां मिल रही हैं. परिवार को डर है कि यदि अदालत ने महक को घर वापस भेज दिया तो परिवार पर जानलेवा हमला हो सकता है.
ये भी पढ़ें. क्या सचमुच मार देगी चीनी सरकार अपने बीस हजार कोरोना मरीज़ों को?