नई दिल्ली. भारत वैश्विक स्तर पर एक उत्तरदायी राष्ट्र तो है ही किन्तु अब यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्णायक भूमिका में भी है और यदि यह निर्णायक भूमिका दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक संगठन संयुक्त राष्ट्र के सबसे अहम विभाग - सुरक्षा परिषद से संबन्धित हो तो भारत की वैश्विक गुरूता का यह अभूतपूर्व प्रमाण है.
वर्ष 2021 में बनेगा भारत अध्यक्ष
दुनिया के ताकतवर देशों के संगठन संयुक्त राष्ट्र में उसकी सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना जाना चीन के लिये ये इस साल की सबसे दर्दनाक खबर है. अब अगले साल भारत का अंतर्राष्ट्रीय गौरव इस समाचार से जुड़ा है कि भारत भारत इस शक्तिशाली संस्था का अगले वर्ष अगस्त में अध्यक्ष बनने जा रहा है.
भारत एक माह करेगा अध्यक्षता
भारत चूंकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य बन कर इसमें शामिल हुआ है अतएव परिषद के नियमों के आधार पर भारत को एक माह के लिये ही सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने का मौका मिलेगा. अभी हाल में ही बुधवार 17 जून को भारत इस 15 सदस्यीय वैश्विक संस्था का अगले दो वर्षों के लिये अस्थायी सदस्य बन गया है.
वर्णमाला के अनुसार मिलती है अध्यक्षता
सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य एक के बाद एक इस संस्था के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सम्हालते हैं. प्रत्येक सदस्य देश को बारी-बारी से उनके नाम पर अंग्रेजी वर्णमाला के आधार पर एक-एक माह के लिए अध्यक्ष बनाया जाता है. भारत के साथ नार्वे, आयरलैंड, मेक्सिको और केन्या भी बुधवार को सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें. अब क्षमा नहीं करेगा भारत, चीन के लिए एक और दंड विधान