नई दिल्ली. दुनिया के सबसे ताकवर देशों में शुमार इजरायल इस वक्त एक बड़ा हमला झेल रहा है. देश में फलस्तीन की तरफ से 7 हजार रॉकेट अटैक किए गए हैं. अब तक 40 से ज्यादा निरीह इजरायली नागरिकों की मौत की खबर हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. इजरायल के सामने अपेक्षाकृत कमजोर फलस्तीन के इस हमले को बड़े इंटेलिजेंस फेलियर के तौर पर भी देखा जा रहा है.ॉ
इजरायल में बंदूकें लहराते देखे गए फलस्तीनी फाइटर्स
सोशल मीडिया पर तैर रहे वीडियोज़ में फलस्तीनी फाइटर्स इजरायल की गलियों में गाड़ियों में घूमते देखे जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इतना बड़ा हमला हाल-फिलहाल में इजरायल ने नहीं झेला है. खुद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इसे युद्ध करार दिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हम युद्ध के बीच में हैं. यह कोई छोटा-मोटा हमला नहीं है. नेतान्याहू ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि हमला करने वालों की इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी.
दुनियाभर से उठी इजरायल के समर्थन में आवाज़
इस बीच दुनियाभर के देशों से इजरायल के लिए समर्थन की आवाज उठी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले के वक्त में इजरायल के साथ अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है.
इजरायल ने शुरू कर दी है जवाबी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक इजरायल ने इस हमले के विरोध में ऑपरेशन सॉर्ड लॉन्च कर दिया है. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ में दावा किया गया है कि इजरायल ने गजा पट्टी में फलस्तीनी ठिकानों पर हमले भी शुरू कर दिए हैं.
यह भी पढ़िएः Delhi में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक आज, इस राज्य के 80 Candidates पर लग सकती है मुहर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.