मोसाद का मुखिया घिरा कोरोना से, स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित

कोरोना ने एक ईमानदार और बहादुर देश के स्वास्थ्यमंत्री को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है और इज़राइल की ही विश्वप्रसिद्ध ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद के चीफ को भी आइसोलेट होना पड़ा है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 3, 2020, 12:58 AM IST
    1. स्वास्थ्य मंत्री पर आया संक्रमण
    2. मोसाद चीफ भी हुए इसोलेटेड
    3. मंत्रालय ने जारी किया बयान
मोसाद का मुखिया घिरा कोरोना से, स्वास्थ्य मंत्री भी संक्रमित

नई दिल्ली: अफ़सोस होता है जब भारत के सर्वाधिक प्रिय मित्र देशों को हम परेशानी में पड़े देखते हैं. बात चाहे जापान की हो या इज़राइल की या अब अमेरिका की. भारत न केवल अपने प्रिय मित्रों के प्रति सच्ची सहानुभूति रखता है बल्कि वह उनसे मैत्री भी सच्ची निभाता है. यह समाचार जितना इज़राइल के लिहाज़ से चिंताजनक है भारत की दृष्टि से भी यह उतना ही चिंताजनक है. इज़राइल में कोरोना ने अब सत्ता के केंद्र पर दबिश दे दी है.

स्वास्थ्य मंत्री पर आया संक्रमण

यह समस्या दुनिया के कई देशों में आई है, स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पर नियंत्रण पाते पाते स्वयं कोरोना के शिकार हुए हैं. अब इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्री याकोव लित्जमैन को कोविड-19 के संक्रमण से ग्रस्त पाए जाने के बाद आइसोलेशन में ले जाया गया है.

मोसाद चीफ भी हुए इसोलेटेड

माना जा रहा है कि इज़राइल के स्वास्थ्य मंत्री से ही मोसाद चीफ तक कोरोना संक्रमण फैला है. हाल ही में मोसाद चीफ योस्सी कोहेन की स्वास्थ्यमंत्री के साथ बैठक हुई थी और शायद इस बैठक का ही नतीजा कोरोना संक्रमण के रूप में सामने आया. स्वास्थ्यमंत्री के सम्पर्क में आने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन शब्बात सहित देश के सभी शीर्ष अधिकारियों को आइसोलेटेड किया गया है.

मंत्रालय ने जारी किया बयान

स्वास्थ्य मंत्रालय के हालिया बयान में देश को जानकारी दी गई है की स्वास्थ्यमंत्री लित्जमैन और उनकी पत्नी आइसोलेशन में रह रहे हैं, वे दोनों ठीक हैं और उनका उपचार चल रहा है. बयान में आगे कहा गया की पिछले दो हफ्तों में स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में आने वाले सभी लोगों से भी सेल्फ आइसोलेशन में रहने का अनुरोध किया जाने वाला है.

आखिर इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है कोरोना वायरस? जापान ने किया खुलासा

मंत्रालय ने जनता को जानकारी दी कि- ''मंत्रालय के कार्यालय में सलाहकारों, सहायकों और सचिवालय कर्मियों की टीम अब घर से काम कर रही है और जब भी जरूरत होगी टीम टेलीफोन पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत करती रहेगी जो कोरोना संकट के निवारण के प्रयासों को घर से जारी रखे हुए हैं. 

क्या वाकई तीस साल पुराना इतिहास दुहरायेगा खुद को इस बार यूरोप में?

पीएम मोदी कल फिर करेंगे देश से बात, कर सकते हैं बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग न्यूज़