Pakistan ने भी अब कर दिया चीन का टिकटॉक प्रतिबंधित

सिर्फ चीन ही नहीं अपने सभी यारों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है, उसके यार भी उसके साथ दिमागदारी वाली चालें चल रहे हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 10, 2020, 07:03 AM IST
    • संस्कृति के मद्देनज़र किया फैसला
    • गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट के खिलाफ
    • हाल ही में सरकार ने संकेत भी दिया था
Pakistan ने भी अब कर दिया चीन का टिकटॉक प्रतिबंधित

नई दिल्ली.   पाकिस्तान बैठा है चीन की गोदी में और दाढ़ी भी चीन की ही नोचने में लगा है. जब भारत ने चीनी ऐप टिकटोक बैन किया था तो चीन भारत पर बहुत आगबबूला हुआ था. अब यही काम कर दिया है पाकिस्तान ने. देखने वाली बात इसके बाद ये होगी कि इस इमरानी चाल पर चीन की किस तरह की प्रतिक्रिया अब सामने आएगी?

संस्कृति के मद्देनज़र किया फैसला 

पकिस्तान में चीनी ऐप टिकटोक पर हाल ही में लगे बैन को लेकर पाकिस्‍तान टेलीकम्‍यूनिकेशन अथॉरिटी ने परोक्ष रूप से चीन के लिए एक संदेश दिया है. अथॉरिटी का कहना है कि उसने मुल्क की हिफाजत के लिए नहीं बल्कि मुल्क की संस्‍कृति की रक्षा हेतु ये फैसला किया है. ऑथोरिटी ने कहा है कि यदि टिक-टोक अपने कंटेंट में सुधार करेगा तो अथॉरिटी अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है. 

गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट के खिलाफ 

ये कदम गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट के खिलाफ उठाया गया है जिसकी रोकथाम हेतु पाकिस्‍तान ने चीन के टिकटोक ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है. पाकिस्तान के जियो टीवी ने बताया कि  टिकटोक द्वारा गैरकानूनी ऑनलाइन कंटेंट पर रोक लगाने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा था जिसके कारण मजबूर हो कर ये कार्रवाई करनी पड़ी है. पाकिस्तान सरकार ने मुल्क में वीडियो-अश्‍लीलता फैलाने के कारण शेयरिंग ऐप को ब्‍लाक कर दिया है. 

सरकार ने संकेत भी दिया था

लगता है चीन और पाकिस्तान के भीतर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. इसी कारण कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान भी टिकटॉक को प्रतिबंधित करना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि देश में ऐसा संस्कृति की रक्षा के लिए किया जाएगा, किसी और वजह से नहीं. 

ये भी पढ़ें.  जापान में भी अच्छे नहीं हैं मुसलमानो के हाल

 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.

डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link -

https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़