नई दिल्ली. न प्यार करने का बहाना चाहिए न तकरार करने का. पाकिस्तान भारत के साथ किसी भी बात पर तकरार को तैयार है. कश्मीर हो या भारत के साथ सीमा विवाद, पाकिस्तान कई बार भारत से भिड़ा और मुँह के बल गिरा. अब वह भारत के साथ बासमती चावल के मुद्दे पर विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहा है.
भारत के दावे का विरोध
बासमती चावल पर भारत के विरोध का बयान पकिस्तान से आया है. पाकिस्तान का कहना है कि बासमती चावल पर यूरोपीय यूनियन में जियोग्राफिल आइडेंडिफिकेशन टैग के लिए पाकिस्तान भारत के दावे का विरोध करेगा. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाउद ने इस विषय पर एक बैठक आयोजित की जिसमें बासमती चावल को लेकर भारत विरोधी फैसला किया गया।
निर्यात संगठन की मांग
पाकिस्तानी मीडिया से छन कर आई इस खबर के अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के वाणिज्यिक सलाहकार की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन सेक्रेटरी, चावल निर्यातकों के संगठन (REAP) के प्रतिनिधि और तमाम कानूनी जानकार शामिल हुए. इस मीटिंग में REAP के सदस्यों ने मांग की- कि चूंकि पाकिस्तान भी बासमती चावल का एक बड़ा उत्पादक है, इसलिए बासमती चावल पर भारत की विशिष्टता का दावा अनुचित है.
किया पूर्ण स्वामित्व का दावा
बासमती चावल को लेकर पाकिस्तान ने इस ब्रांड पर अपने पूर्ण स्वामित्व का दावा किया है. इमरान खान के सलाहकार ने REAP और दूसरे हितधारकों की मांग को स्वीकार कर लिया है और उनको भरोसा दिलाया है कि बासमती चावल पर पाकिस्तानी दावे की रक्षा की जाएगी. इसके बाद पाकिस्तान ने यूरोपियन यूनियन में बासमती चावल पर अपने पूरे स्वामित्व का दावा भी ठोंक दिया है.
ये भी पढ़ें:क्या मोटे लोगों पर कामयाब नहीं है कोरोना वैक्सीन?
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234