क्या मोटे लोगों पर कामयाब नहीं है कोरोना वैक्सीन?

ये एक अजीब सी बात है जो कोरोना वैक्सीन के भारत आने से पहले ही भारत आ गई है, आइये देखते हैं कितना सच है इस बात में..      

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 7, 2020, 08:35 AM IST
    • मोटे लोगों को लेकर आशंकाएं
    • अलबामा विश्वविद्यालय में हुआ शोध
    • फ्लू और हेपेटाइटिस-बी के टीके भी ऐसे ही हैं
क्या मोटे लोगों पर कामयाब नहीं है कोरोना वैक्सीन?

नई दिल्ली.    दुनिया आज भी कोरोना संक्रमण के शिकंजे से मुक्त नहीं हो सकी है. आज भी हर देश को एक कारगर कोरोना वैक्सीन की ज़रूरत है और सभी को इस वैक्सीन का इंतज़ार है.  रूस और चीन ने वैक्सीन का पंजीकरण करा लिया है, जबकि भारत, ब्रिटेन, अमेरिका आदि बहुत से देश वैक्सीन पर कामयाबी के काफी करीब हैं. भारत को तथा और भी कई देशों को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उनकी वैक्सीन को मंजूरी मिल जायेगी और इसके बाद वर्ष 2021 टीकाकरण अभियान में व्यस्त हो जाएगा. 

मोटे लोगों को लेकर आशंकाएं 

जिस तरह से आने वाली कोरोना वैक्सीन में दोनों बातें नज़र आ रही हैं अर्थात कुछ की सिंगल डोज़ ही वायरस को दूर रखने के लिए काफी है तो कुछ वैक्सीनों में इसके लिए डबल डोज लेनी होगी. इसी तरह मोटे लोगों के मामले में भी दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. कुछ शोध अध्ययन कहते हैं कि मोटापे के शिकार लोगों में वायरस संक्रमण का खतरा दूसरों से अधिक होता है, जबकि हाल के एक शोध में आशंका जताई गई है कि मोटे लोगों पर वैक्सीन ज्यादा कारगर नहीं होगी. 

अलबामा विश्वविद्यालय में हुआ शोध 

अमेरिका की अलबामा यूनिवर्सिटी में  कोरोना संक्रमण पर एक लम्बे समय से शोध चल रहा है. इन शोधकर्ताओं ने ये आशंका जाहिर की है कि ये सार्स-कोव-2 वायरस से लड़ने वाली वैक्सीन उन लोगों की सुरक्षा कर पाने में ज्यादा कारगर सिद्ध नहीं हो सकेगी, जिनके शरीर में भारी मात्रा में चर्बी जमी हुई हो. ये आशंका जाहिर करते हुए शोधकर्ताओं ने पहले की कुछ वैक्सीनों की मिसाल दी है. 

फ्लू और हेपेटाइटिस-बी के टीके भी ऐसे ही हैं

अलबामा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि पहले भी ऐसा हो चुका है. इस मामले में उन्होंने अपने अध्ययन में फ्लू और हेपेटाइटिस-बी के टीके की मिसाल दी है. साल 2017 में हुए शोध में सामान्य से अधिक वजन वाले लोगों पर इन दोनों टीकों का असर देका गया तब इनसे संबंधित संक्रमण का मुकाबला करने में ये टीके बहुत सफल दिखाई नहीं दिये थे और उनमें सक्षम एंटीबॉडी पैदा करने की क्षमता भी नजर नहीं आई.  

ये भी पढ़ें. अब सिर्फ आधे घंटे में हो जायेगी कोरोना की जांच, आ गई नई तकनीक

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

                                    

ट्रेंडिंग न्यूज़