मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई अहम बातचीत, जानिए फिर क्या हुआ?

भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति ने शुक्रवार को फोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत में क्या कुछ खास रहा, इस रिपोर्ट में जानिए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2020, 05:40 PM IST
    • मोदी-पुतिन की यारी, पूरी दुनिया पर भारी
    • दो दोस्तों के बीच फोन पर बातचीत हुई
    • जानिए, पीएम मोदी ने पुतिन से क्या कहा?
मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई अहम बातचीत, जानिए फिर क्या हुआ?

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमी पुतिन का दम आज पूरी दुनिया देख रही है. जिन्होंने अपने मजबूत इरादों से ना सिर्फ अपने मुल्क का दिल जीता है. बल्कि दुनिया को अपनी दृढ इच्छाशक्ति और पराक्रम का भी परिचय कराया है.

मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती दुनिया हिला देने वाली है, आपको इसी से जुड़ी एक और बड़ी खबर बताते हैं.

- शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई

- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई दी

- प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को 2036 तक के लिए राष्ट्रपति चुने जाने पर विशेष बधाई दी

- जवाब में पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा और ये भी कहा कि भारत और रूस के बीच सामरिक सबंध और मजबूत होंगे.

- पुतिन ने इस बात को दोहराया कि सभी क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच विशेषाधिकार रणनीतिक साझेदारी को निभाने के लिए रूस प्रतिबद्ध यानी समर्पित है

- आप समझ सकते हैं कि चीन से गतिरोध के बीच पुतिन का ये बयान कितना महत्वपूर्ण है

रूस में पिछले दिनों पुतिन को 2036 तक राष्ट्रपति चुने जाने को लेकर वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे अब आ गए हैं. ऐसा रूस के संविधान में संशोधन के बाद हुआ है. और अब व्लादिमीर पुतिन 2036 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: मोदी और पुतिन की दोस्ती में जुड़े 2 और मजबूत स्तंभ, चीन-PAK को 5 कड़े संदेश

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दूसरे देशों के लीडर्स से बिल्कुल अलग छवि के इंसान रहे हैं. उनकी छवि एक ऐसे लीडर की है जिसकी जिंदगी में रहस्य, रोमांच, और काफी कुछ है. कभी वो बाइकर बन जाते हैं, कभी शूटर तो कभी स्कूबा डाइवर बन जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: महाशक्तियों का मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं पीएम मोदी

इसे भी पढ़ें: इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने को किया तबाह! फाइटर जेट ने मिसाइल बेस को बम से उड़ाया

ट्रेंडिंग न्यूज़