नई दिल्ली. चाहे जैसे भी हो, पाकिस्तान की सियासत भारत पर ही निर्भर करती है. भारत के विरोध पर इन पाकिस्तानी नेताओं के वोटों की रोटियां सिंकती हैं और भारत की बुराई करके इनको पाकिस्तानी जनता की हमदर्दी हासिल होती है. अभी इमरानी सरकार की ये भारत विरोधी सियासत एक तीर से दो शिकार कर रही है - एक तरफ तो भारत का विरोध करने का अवसर प्राप्त हो रहा है जो जनता में पार्टी की जड़ें मजबूत कर सकता है और दूसरी तरफ नवाज़ शरीफ की वापसी के दरवाज़े बंद करने की कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है.
इमरान के राजनीतिक सलाहकार का आरोप
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार ने ये आरोप लगा कर अपनी पीठ थपथपाई है. उनको लग रहा है कि उनके उललूलजुलूल आरोप को दुनिया सच मानेगी और ख़ास तौर पर इमरानी सरकार में उनके नंबर बढ़ जाएंगे. पकिस्तान में इमरान खान के राजनीतिक सलाहकार शाहबाज गिल पूरे दावे के साथ चिल्ला-चिल्ला कर ये बताने में लगे हैं कि नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल में गुप्त मीटिंग की थी.
नहीं बताया कब हुई थी मीटिंग
शाहबाज गिल ने ये पाकिस्तानी सियासी गलियारों में इस दावे के साथ हलचल पैदा कर दी है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नेपाल में एक गुप्त बैठक की थी. जब मीडिया ने उनसे पूछा कि ये मीटिंग कब हुई थी तो शहबाज गिल उसका कोई उत्तर न दे सके.. उन्होंने कहा कि बस इतना जान लीजिये लेकिन नवाज शरीफ ने विदेश विभाग को बिना बताए पीएम मोदी के साथ नेपाल में बैठक की थी.
''नवाज़ पाकिस्तान विरोधी नहीं हैं''
शाहबाज गिल ने ये कह कर समझदारी दिखाने की कोशिश की कि नवाज़ शरीफ पाकिस्तान विरोधी नहीं लेकिन वे एक संकीर्ण मानसिकता वाले बिजिनेसमैन हैं. जब उनसे पूछा गया उन्होंने पूछा कैसे कोई पाकिस्तानी व्यवसाई भारत के पीएम मोदी से मिल सकता है, तब एक बार फिर शाहबाज अपनी मनगढ़ंत कहानी में जान नहीं डाल सके अर्थात इस पर भी वे सीधा जवाब देने में असमर्थ रहे.
ये भी पढ़ें. उपराष्ट्रपति पेन्स ने दिए अमेरिकी सीमाओं को बंद करने के आदेश
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234