रूस की जहरीली सियासत का सच, व्लादिमीर पुतिन पर कई सवाल

रूस में ज़हरखुरानी की जिस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था, जिस पर पूरा यूरोपीय यूनियन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को घेरे में लेकर सवाल पूछ रहा था. अब उस घटना से सुर्खियों में आए किरदार यानी पुतिन के धुर विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी खुलकर सामने आ गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2020, 11:49 AM IST
    • नवेलनी ने उन्हें ज़हर देने के पीछे सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ बताया
    • दमित्री पेशकोव ने नवेलनी को ज़हर देने की साजिश के पीछे पुतिन पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन और अपमानजनक बताया
रूस की जहरीली सियासत का सच, व्लादिमीर पुतिन पर कई सवाल

नई दिल्ली: क्या रुस की सियासत ज़हरीली होती जा रही है?क्या रूस में पुतिन का विरोध करना मतबल CIA का एजेंट होना होता है? क्रेमलिन ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी पर ऐसे ही गंभीर आरोप लगाए हैं. नवेलनी पर ज़हर का असर अब जाकर कम हुआ है. वो रूस लौटना चाहते हैं पर उनके आरोप और उसपर सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया रूस की सियासत को ज़हरीली बना रही है.

क्या पुतिन जहरखुरानी गैंग चला रहे हैं

रूस में ज़हरखुरानी की जिस घटना ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था, जिस पर पूरा यूरोपीय यूनियन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को घेरे में लेकर सवाल पूछ रहा था. अब उस घटना से सुर्खियों में आए किरदार यानी पुतिन के धुर विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी खुलकर सामने आ गए हैं. 

नवेलनी ने उन्हें ज़हर देने के पीछे सीधे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ बता दिया,...जाहिर है आरोप बहुत बड़े थे,...विश्व के ताक़तवर नेता को इस तरह टारगेट करने का अंजाम भी तुरंत सामने आया। सत्ता पक्ष की तरफ़ से विस्फोटक आरोप का वैसा ही जवाब दिया गया.  क्रेमलिन के प्रवक्ता ने देश के मुख्य विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को CIA का एजेंट कह कर बवंडर मचा दिया है. 

क्लिक करें- उन्हें निर्भयाओं की देह दिखती है, अंतहीन दर्द नहीं दिखता !

क्या रूस में CIA का जाल बिछ गया है? 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेशकोव ने कहा - ''शायद, वो मरीज नहीं है, जो वेस्टर्न स्पेशल सर्विसेज के लिए काम करता हो,...इससे भी सही ये कहना होगा कि पश्चिमी खुफिया सेवा के लिए जो काम करता है। ये और भी स्पष्ट ऐसे कहा जा सकता है कि वो यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के लिए काम करता है''

दरअसल ये प्रतिक्रिया नवेलनी के एक इटरव्यू के 1 घंटे के अंदर आई। क्योंकि नवेलनी ने एक जर्मन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में सीधा पुतिन पर निशाना साधा और ये कह दिया कि अगस्त में उन्हें ज़हर देकर मारने की साजिश के पीछे, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाथ है. नवेलनी ने ये भी कहा कि वो रूस वापस लौटना चाहते हैं.

नवेलनी के खिलाफ CIA साजिश किसने की? 

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी ने कहा कि मेरा मानना ​​है कि इस अपराध के पीछे पुतिन का हाथ है. जो कुछ हुआ उसके लिए मेरे पास और कुछ कहने को नहीं है. मेरा काम अब निडर रहना है. और मुझे कोई डर नहीं है. अगर मेरे हाथ कांप रहे हैं, तो ये जहर की वजह से है, डर से नहीं और मैं रूस वापस नहीं लौट कर पुतिन को खुली छूट नहीं देना चाहूंगा.

क्लिक करें- SIT जांच से पहले ही हाथरस केस का अंजाम तय हो गया ?

दमित्री पेशकोव ने नवेलनी को ज़हर देने की साजिश के पीछे पुतिन पर लगाए गए आरोपों को आधारहीन और अपमानजनक बताया.  और कहा कि ऐसे आरोप बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. साथ ही नवेलनी के रूस वापस लौटने की इच्छा पर भी उनका जवाब ताना मारने से कम नहीं था. 

क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्रि पेशकोव ने कहा, हमारे देश में कोई भी इलाज हो सकता है, वास्तव में, लगभग सभी लोग इसका लाभ उठाते हैं. हमारे देश में लोगों का जीवन सुरक्षित है और इस मरीज का सही इलाज कर इसका जीवन भी रूस ने ही बचाया था''

दरअसल दमित्री वो दिन याद दिलाना चाहते हैं जब नवेलनी ज़हर की वजह से कोमा में थे और रूस में ही कई दिनों तक उनका इलाज चला हालांकि इस दरम्यान उनकी जांच में किसी तरह का ज़हर नहीं पाए जाने का दावा किया गया. फिर भी उनकी हालत बिगड़ती गई.

नवेलनी की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उनके परिवार वाले और उनके समर्थकों ने इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भेजा. जहां कई जांच में नवेलनी को ज़हर दिए जाने के सबूत मिले.

नवेलनी को नोविचोक नर्व एजेंट दिया गया था जो सोवियत संघ के जमाने में विकसित किया गया ख़तरनाक ज़हर है और रूस में अब तक कई सियासी प्रतिद्वंद्वियों को इसका शिकार बनाया गया है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़