बांग्लादेश में गंभीर हालात के बीच PM मोदी से मिले S. जयशंकर, हर घटनाक्रम पर भारत की निगाह

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत सरकार अलर्ट है. पूर्वोत्तर राज्यों को भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया जा चुका है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2024, 08:41 PM IST
  • पीएम से मिले विदेश मंत्री.
  • बांग्लादेश पर हुई चर्चा.
बांग्लादेश में गंभीर हालात के बीच PM मोदी से मिले S. जयशंकर, हर घटनाक्रम पर भारत की निगाह

नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट के बीच विदेश मंत्री एस. जयशंकर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात हुई. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पद से इस्तीफा देने के बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंची हैं. हालांकि यह भी दावा किया जा रहा है कि हसीना भारत में शरण नहीं लेंगी, बल्कि यूरोप के लिए रवाना होंगी. कहा जा रहा है कि अगर हसीना भारत सरकार से राजनीतिक शरण की मांग करती हैं, तो इस संबंध में विचार किया जा सकता है, लेकिन इस सिलसिले में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

अलर्ट पर है सरकार
बता दें कि बांग्लादेश की स्थिति को लेकर भारत सरकार अलर्ट है. पूर्वोत्तर राज्यों को भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर अलर्ट रहने का निर्देश दिया जा चुका है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पड़ोसी देश के मौजूदा राजनीतिक संकट को लेकर चर्चा की. उधर, एयर इंडिया ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए ढाका जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द करने का ऐलान किया है.

पेट्रापोल लैंड पोर्ट से माल की आवाजाही बंद
संकट के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा पर पेट्रापोल लैंड पोर्ट से माल की आवाजाही सोमवार को बंद कर दी गई. वे सभी लॉरी ड्राइवर जो भारत से बांग्लादेश गए थे, उन्हें बीएसएफ द्वारा बांग्लादेश से भारत वापस लाया गया. सभी को पेट्रापोल बॉर्डर से 500 मीटर दूर रोका गया है. साथ ही बीएसएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमा के उस पार बांग्लादेश की ओर 250-300 भारतीय ट्रक फंसे हुए हैं.

पेट्रापोल लैंड पोर्ट के क्लियरिंग एजेंट्स स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा-आज दोपहर 3.30 बजे ट्रकों और माल की सभी आवाजाही, आयात और निर्यात बंद हो गई. बांग्लादेश में स्थिति अस्थिर है. वहां भी डर और घबराहट का माहौल है. करीब 250-300 भारतीय ट्रकों को अभी माल उतारना बाकी है. हम बांग्लादेश के नये प्रशासन से ट्रकों, माल और ड्राइवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करते हैं.

ये भी पढ़ेंः Explainer: क्या है Waqf Board, कितनी संपत्ति का मालिक और क्या हैं अधिकार? आसान भाषा में समझें पूरी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़