नई दिल्ली: काबुल की सीमा में तालिबानी लड़ाके घुस गए हैं. तालिबानी लड़ाकों को काबुल की सीमा पर रुकने को कहा गया. तालिबान ने कहा कि बिना खून खराबे के काबुल में घुसना चाहते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि काबुल में हर तरफ से तालिबानी घुस चुके हैं. महिलाओं से घरों में ही रहने की अपील की गई है.
सैन्य कमांडर ने किया सरेंडर
अफगानी सेना ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं. मतलब ये कि काबुल में सैन्य कमांडर ने सरेंडर कर दिया है. अफगान सेना के सैन्य कमांडर ने अपने सैनिकों और सैन्य उपकरणों के साथ सरेंडर किया.
तालिबानी लड़ाकों के आगे पस्त अफगानी फौज#Talibans #AfghanistanBurning #Afghanistan #Afghan_lives_matter
WATCH LIVE:- https://t.co/J8Dd8AxHah pic.twitter.com/9dyHXoIj4T
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) August 15, 2021
अफगान सरकार के मंत्री का बयान
काबुल में तालिबान की एंट्री पर सरकार के मंत्री ने बयान दिया और कहा कि काबुल में शांति के साथ सत्ता का हस्तांतरण होगा. अफगानी जनता की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. वहीं तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है.
तालिबान के आगे अफगान सरकार के मंत्री ने घुटने टेके#Talibans #AfghanistanBurning #Afghanistan #Afghan_lives_matter
WATCH LIVE:- https://t.co/J8Dd8AxHah pic.twitter.com/Z3euwyWc4L
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) August 15, 2021
काबुल की सीमा में तालिबानी
अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया है. चरमपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले. इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गए हैं.
काबुल छोड़कर भागे अमेरिकी
अमेरिका अपने राजनयिकों, नागरिकों को निकालने में जुट गया है. काबुल में चिनूक हेलीकॉप्टर से अमेरिकी नागरिकों का रेक्स्यू किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं. चरमपंथियों ने इससे पहले जलालाबाद पर कब्जा किया था.
महिलाओं से घरों को लौटने की अपील
काबुल में मौजूदा हालात पर फिल्म डायरेक्टर साहरा करीमी ने वीडियो जारी किया. महिलाओं से तुरंत अपने घरों को वापस लौटने की अपील की है. काबुल में तालिबान के घुसने की खबर के बीच हलचल तेज हो गई है. अमेरिका अपने राजनयिकों, नागरिकों को निकालने में जुट गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.