बन रही हैं आशंकाएं अमरीका और ईरान के बीच जंग की

इसे आशंका कहना ही बेहतर होगा क्योंकि ये जंग हुई तो बहुत दूर तलक जायेगी..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2020, 11:01 AM IST
    • अमेरिका की ईरान को धमकी के बाद World War-3 शुरू हो गया ट्विटर पर
    • अमरीका ने लिया बदला और जंग की भूमिका तैयार कर दी
    • ईरान समर्थित मिलिशिया का बयान आया
    • दो दिन पहले अमरीकी दूतावास पर हुआ था इराकी हमला
बन रही हैं आशंकाएं अमरीका और ईरान के बीच जंग की

नई दिल्ली. अमरीका तो पहले ही ईरान से भरा बैठा है और अब उसको ईरान से चेतावनी भी मिल गई है. हालांकि दो दिन पहले शुरुआत अमेरिका ने ही की थी ईरान को साफ़ शब्दों में धमकी दे कर. अब मामला बिगड़ सकता है और सीधी जंग में बदल सकता है.

 

World War-3 शुरू हो गया है ट्विटर पर 

अमरीका ईरान पर हमला करे इसके पहले ही लोगों ने सोशल मीडिया पर हमलों की शुरुआत कर दी है और इसे वर्ल्ड वार थ्री का नाम दिया गया है. आज दिन भर सोशल मीडिया पर यही हंगामा चलता रहा. 

अमरीका का बदला और जंग की भूमिका तैयार 

आज अमेरिका ने इराक के बगदाद हवाई अड्डे पर एयर स्ट्राइक करके अपना बदला तो ले लिया लेकिन अब ईरान के साथ ही ईराक को भी अपने विरुद्ध क्रोधित कर दिया है. आज के इस हमले में ईरानी आर्मी के जनरल सुलेमानी सहित आठ लोग मारे गए हैं. इसी घटना ने दुनिया भर में दोनों देशों के समर्थकों के बीच वर्ल्ड वार-3 की कयास को जन्म दिया है. इसी के साथ ही आज गूगल पर वर्ल्ड वार 3 की सर्चिंग जम कर चली.

ईरान समर्थित मिलिशिया का बयान आया 

इस अमरीकी एयर स्ट्राइक में एलाइट कुड्स फोर्स के सरदार ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस को मिला कर कुल 8 लोग मार दिए गए हैं. इसके तुरंत बाद ही ईरान समर्थित मिलिशिया के प्रवक्ता अहमद अल-असदी ने बयान जारी करके कहा, 'यह हमला मुजाहिदीन अबू महदी अल-मुहांडिस और कासेम सोलेमानी को मारने के लिए किया गया है और इसके लिए हमारे अमेरिकी और इजरायली दुश्मन जिम्मेदार हैं।

2 दिन पहले अमरीकी दूतावास पर हुआ था हमला 

मंगलवार 2 जनवरी 2020 को इराकी राजधानी बगदाद में स्थित अमरीकी दूतावास पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने हमलाक करके उसे आग के हवाले कर दिया था. इस चरमपंथी भीड़ में इराकी और ईरानी समर्थक दोनों ही शामिल थे. जिसके बाद अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ईरान के लिए सीधी धमकी का ब्यान जारी करके कहा था कि अगर ईराक स्थित अमेरिकियों पर जान-माल का कोई नुकसान हुआ तो ईरान को बड़ी कीमत चुकानी होगी. इस बयान में यह भी कहा गया कि यह चेतावनी नहीं है, धमकी है. और फिर अगले 48 घंटों में ही अमेरिकी सेना ने ईरानी कमांडर को मार कर अपना प्रतिशोध ले लिया.

ये भी पढ़ें. खतरे में हैं अमरीकी सैनिक इराक में

ट्रेंडिंग न्यूज़