नई दिल्ली. तीन हफ्ते से गायब था दक्षिण कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन. दुनिया कयास लगा रही थी कि हो न हो, तानाशाह दुनिया से रवाना हो गया है तभी गायब है. लेकिन जब दो दिन पहले किम जोंग उन वापस लौटा तो उसे खामोशी रास नहीं आई. इसलिये दो दिन में ही साउथ कोरिया पर गोलीबारी कराके उसने दुनिया को जता दिया कि वो अभी जिन्दा है और पहले की तरह तेजतर्रार भी.
नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया पर की गोलीबारी
ये अजीब सी बात लगी दुनिया को लेकिन साऊथ कोरिया किम जोंग उन के मिजाज़ से भली भाँती परिचित है इसलिए उसके लिए इस गोलीबारी में कोई हैरानी वाली बात नहीं थी. नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन ने रविवार सुबह आठ बजे के आसपास साउथ कोरिया पर गोलीबारी शुरू कर दी. नॉर्थ कोरिया की सीमा से साउथ कोरिया सीमा पर गोलीबारी शुरू होने से साऊथ कोरिया ने भी जवाब दिया और फायरिंग शुरू कर दी.
दु-तरफा गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ
रविवार तीन मई की सुबह नार्थ कोरिया की तरफ से साउथ कोरिया पर की गई गोलीबारी और जवाब में साउथ कोरिया की तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों ही तरफ से किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. हैरानी की बात ये भी है कि दोनों ही तरफ से इस गोलीबारी का कोई कारण भी नहीं बताया गया.
दक्षिण कोरिया ने कहा कि हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं
मीडिया को जानकारी देते हुए साउथ कोरिया के सेना प्रमुख ने बताया कि नार्थ कोरिया की तरफ से की गई गोलीबार उस क्षेत्र पर हुई है जिसे नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया ने असैनिक क्षेत्र घोषित कर रखा है. दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने भावी कार्यवाही के प्रश्न पर कहा कि हम नहीं चाहते कि अशांति हो. इसलिए भविष्य में ऐसी किसी घटना से बचने के लिए दोनों देश आपस में बातचीत कर रहे हैं. लेकिन हम हमेशा हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें. लॉकडाउन से ढील मिली तो अमरीकी बोले - हम जेल से छूटे