लॉकडाउन से ढील मिली तो अमरीकी बोले - हम जेल से छूटे

अमेरिका ने न कोरोना जैसे हालात पहले कभी देखे हैं, न अमेरिका के लोगों को लॉकडाउन का पहले का कोई अनुभव है. वैसे ये बात तो हर देश पर और हर देश के लोगों पर लागू होती है लेकिन अमेरिकी नागरिकों की समस्या यहां ये है कि उनको अनुशासन की आदत भी कभी नहीं रही इसलिए लॉकडाउन उन्हें ज़रा भी रास नहीं आया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 3, 2020, 09:35 PM IST
    • अमेरिका के राज्य दे रहे हैं लॉकडाउन में आवश्यक छूट
    • लोग बाहर आ कर खुश हैं जैसे जेल से छूटे हैं
    • अमेरिकी बाज़ार फिर से खुल रहे हैं
    • रेस्टोरेंट्स खुले लेकिन सावधानी के साथ
    • चर्च और मॉल्स में भी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं
लॉकडाउन से ढील मिली तो अमरीकी बोले - हम जेल से छूटे

नई दिल्ली.  हाल ही में अमेरिका के कई राज्यों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को खोलने और नुकसान से उबारने की दिशा में ज़रूरी कदम उठाया है और अपने रेस्तरां, स्टोर या दूसरे कारोबारी संस्थानों के ताले फिर से खोल दिए. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि अब कोरोना के प्रति इन राज्यों की गंभीरता नहीं रही है, ये राज्य अपनी योजना और अपनी शैली में कोरोना से अपनी जंग लड़ रहे  और पूरी कोशिश यही है कि ये सुनिश्चित हो सके कि कोरोना वायरस वापस न आ सके. पर देखने वाली बात ये है कि लोग घरों से बाहर निकल कर बहुत खुश हैं और साफ साफ कह रहै हैं - ये लॉकडाउन नहीं जेल थी. 

 

रेस्टोरेंट्स में सावधानी शुरू 

अमेरिका के लुसियाना की मिसाल बताती है कि लोगों को लॉकडाउन टूटने की ख़ुशी तो है लेकिन वे अनुशासन का पल्लू अब भी कस कर पकड़े हुए हैं. लुसियाना के रेस्टोरेंट्स में लोग अब बैठ कर फिर से भोजन कर रहे हैं लेकिन अब वे रेस्टोरेंट्स के  बाहर 10-10 फुट की दूरी पर रखी टेबलों पर बैठ कर भोजन कर रहे हैं. अब रेस्टोरेंट्स में आने वालों के लिए वेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. 

चर्च और मॉल्स में भी कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं

माइने शहर लोग अब चर्च के भीतर नहीं आएंगे बल्कि बाहर अपनी कारों में बैठ कर चर्च की प्रार्थनाओं में शामिल होंगे. नेब्रास्का शर में मॉल प्लेक्सी कांच के बने बैरियर्स के साथ खोले गए हैं जिनमें हैंड सैनेटाइजिंग स्टेशन भी एंट्री पॉइंट्स में बनाये गए हैं. हालांकि अब मॉल में आने वालों की तादाद कम है.

लोग बाहर आ कर खुश हैं जैसे जेल से छूटे हैं 

लोगों ने बताया कि वे कैद से बाहर आकर बहुत खुश हैं. अब यूरोप और अमेरिका में कई स्थानों पर कोरोना का संकट स्थिर होता दिखने लगा है जिसको ध्यान में रख कर वहां प्रशासन ने अपने प्रतिबंधों में ढील दे दी है.  हालांकि एक चेतावनी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरफ से आई है जिसमें आगाह किया गया है कि परीक्षण का पैमाना बढ़ाना होगा नहीं तो वायरस संक्रमण का अगला दौर भी आ सकता है. 

 

अमरीकी बाज़ार फिर से खुल रहे हैं

दक्षिण कैरोलीना में समुद्री तट के पास स्थित होटल और पार्कों को खोल  दिया गया है. व्योमिंग की बात करें तो जिम्नेज़ियम, हेयर कटिंग सैलून, गोल्फ कोर्स और पालनाघरों को तालाबन्दी से मुक्त कर दिया गया है. उधर माइने में डेन्टिस्ट और हेयर कटिंग सैलून खोल दिये गये हैं. कोलोराडो में हेयर कटिंग सैलून खुलने लगे हैं और लोग अपने बाल कटवाना शुरू कर रहै. लोग ग्रॉसरी स्टोरों पर खरीदारी करते भी दिखने लगे हैं. 

ये भी पढ़ें. कोरोना संकट ने मजबूर किया, सऊदी अरब उठाएगा कठोर कदम 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़