नई दिल्ली. नवंबर 2020 में दुनिया की सबसे बड़ी हेडलाइंस बनेगी अमेरिका से. अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव पर सारी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. हर देश अपने अपने नज़रिये से जीतने वाले का अनुमान कर रहा है और हर व्यक्ति अपनी पसंद से जीतने वाले की उम्मीद भी कर रहा है. सच पूछिए तो आज की तारीख में मामला लगभग बराबर का है और अगर किसी का पलड़ा हल्का सा भारी है तो वो हैं डोनाल्ड ट्रम्प.
नाम है लिचमैन
वैसे तो डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर है किन्तु पिछले 35 वर्षों से चुनाव परिणाम की सही भविष्यवाणी कर रहे इन अमेरिकी सज्जन की मानें तो शायद हम से आधे लोग गलत साबित हो जाएंगे. इन भविष्यवक्ता महोदय का नाम है ऐलन लिचमैन. इनकी अब तक की सही भविष्यवाणियां ही इनकी इस साल की सबसे बड़ी भविष्यवाणी पर विश्वास का आधार बनती हैं.
1984 से बता रहे हैं सही विजेता का नाम
दुनिया भर में इस वर्ष के अमेरिकी चुनावों के नतीजों का अनुमान लगाया जा रहा है किन्तु अनुमानों से आगे जा कर हम भविष्यवाणी की बात करें तो अमेरिका में तो लोग ऐलन लिचमैन की तरफ ही देख रहे हैं. यूं तो ऐलन लिचमैन इतिहास के प्रोफेसर हैं किन्तु भविष्यवक्ता के रूप में ये महाशय वर्ष 1984 से अमेरिकी चुनाव की बिलकुल सटीक भविष्यवाणी करते आ रहे हैं.
ये लीजिये विजेता का नाम
ऐलन लिचमैन से पूछने पर कि कौन होगा 2020 का विनर, उन्होंने अपने विशेष भविष्यवाणी सिस्टम '13 कीज' मॉडल को तेरह सवालों से तौला जिसके बाद 7 सवालों के जबाव 'नहीं' में आये और 6 के जबाव 'हां' में मिले. इस परिणाम का विश्लेषण करके उन्होंने कहा कि 'पिछले 28 सालों में अर्थात 1992 के बाद डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति होंगे, जो दोबारा राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं. 1992 में बिल क्लिंटन ने उस समय के राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू बुश को परास्त किया था.'
ये भी पढ़ें: करोड़ों के नोट लेकर दुबई भाग रही थी अंग्रेज महिला, लेकिन पहुंची कहीं और
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link -