सोशल मीडिया यूजर्स ने टाटा संस को एयर इंडिया का मलिकाना हक मिलने पर उम्मीद जताई है कि कर्ज में डूबी एयरलाइंस के अच्छे दिन जरूर लौटेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की बिक्री के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाकर टाटा संस (Tata Sons) ने इसका मलिकाना हक फिर से हासिल कर लिया है. नीलामी प्रक्रिया के दौरान टाटा संस की इकाई Talace Pvt Ltd ने सबसे ज्यादा 18000 करोड़ रुपये की बोली लगाकर यह सौदा अपने नाम कर लिया. यह सौदा इस साल दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
इस एयरलाइन की शुरुआत जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस के तौर पर की थी. आजादी के बाद उड्डयन सेवाओं के राष्ट्रीयकरण के बाद इसका नाम बदलकर एयर इंडिया कर दिया गया था. 68 साल बाद एयरलाइंस एक बार फिर टाटा संस के हाथ में आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ट्विटर पर लोगों ने टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा को बधाइयां देना शुरू कर दिया. वहीं मीम्स भी जमकर शेयर किए गए. एक यूजर ने बधाई देते हुए लिखा कि अब सुरक्षित हाथों में है एयर इंडिया. Benjamin Chiklu नाम के एक यूजर्स रतन टाटा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- सर मुझे सीईओ बना दो. आप बुढ़ापे में ये सब संभाल नहीं पाओगे. मैंने बायो भी चेंज कर लिया है.
sir mujhe ceo bana do aap budhape me ye sb sambhal nhi paaoge maine bio bhi change kr liya hai
— Benjamin Chiklu (@abirchiklu) October 8, 2021
एक यूजर Kaagaz Scanner ने मीम्स शेयर कर लिखा-विस्तारा और एयर इंडिया दोनों पर अब टाटा संस का मलिकाना हक है. इससे दूसरी एयरलाइंस कहेंगी-अब अंडरग्राउंड होने का समय आ गया.
Vistara & #AirIndia are now both owned by #tatasons!!
Other airlines be like - pic.twitter.com/oIAB3qsne2
— Kaagaz Scanner (@KaagazS) October 8, 2021
एक यूजर ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा- जिसका था उसे, उसका मिल गया. एयर इंडिया वापस मिलने पर रतन टाटा सर को बधाई. इसे कहते हैं गुड डील.
Jiska tha uska use wapas mil gaya .
Congratulations to you Ratan Tata sir for getting Air India back pic.twitter.com/NgpZ68DCk1— Paapsee Tannu ( Tax chor ) 2.0 (@tiranga__1) October 8, 2021
एक अन्य यूजर ने रतन टाटा की बधाई देते हुए लिखा - यह ऐसा है जैसे एयर इंडिया मायके आई. मुझे विश्वास है कि अब यात्रियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी.
Many Congrats Sir
It is like..एयर इंडिया ...मायके आई
I m Sure Passengers will get International Standard Service in Air India now— Anil Sehgal (@anilsehgal1968) October 8, 2021