Gold Price: सोने के दाम में आई गिरावट, यहां जानें क्या है आज का रेट
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2509662

Gold Price: सोने के दाम में आई गिरावट, यहां जानें क्या है आज का रेट

Gold Price: फेस्टिव सीजन के बाद सोने के दाम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोने की कीमत 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.  यहां जानें गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या है. 

Gold Price: सोने के दाम में आई गिरावट, यहां जानें क्या है आज का रेट

Gold Price 11 November 2024: फेस्टिव सीजन के बाद गोल्ड की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गिरकर 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 77,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 75,180 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 62,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 49,680 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

गोल्ड की कीमतों में अक्टूबर के बाद लगातार गिरावट देखी जा रही है. गोल्ड का भाव 6 नवंबर को इस महीने के निचले स्तर 76,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. कीमतों में गिरावट की वजह फेस्टिव सीजन के बाद लगातार मांग में गिरावट को माना जा रहा है. फेस्टिव सीजन के दौरान 23 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. 

Sara Ali Khan News: हाथ में खीरा और बर्फ लेकर सारा अली खान ने फैंस से कहा...

स्पॉट के साथ वायदा में भी गोल्ड की कीमत में कमी देखने को मिली है. एमसीएक्स पर गोल्ड के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट का भाव 76,795 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर है. घरेलू के साथ-साथ वैश्विक बाजारों में भी गोल्ड की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर गोल्ड की कीमत में 2,669 डॉलर प्रति औंस पर है. 

इससे पहले शुक्रवार को गोल्ड का रेट 2,647 डॉलर प्रति औंस था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमतों में गिरावट की वजह अमेरिका में चुनावी नतीजे के कारण अनिश्चित्ता कम होना और डॉलर की मजबूती को माना जा रहा है. चांदी की कीमत 91,310 रुपये प्रति किलो पर है. एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स की कीमत 90,888 रुपये प्रति किलो है. वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 31.40 डॉलर प्रति औंस पर है.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Trending news