Advertisement
photoDetails0hindi

Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर

वीवो एक्स100 मोबाइल को 13 नवंबर 2023 को चीन में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद अब Vivo X100 सीरीज के स्मार्टफोन गुरुवार 4 जनवरी को भारत में लॉन्च किए गए हैं.  

1/6

Vivo X100 स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जो 1260x2800 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देता है. 

 

2/6

Vivo X100 का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर द्वारा संचालन किया जाता है. यह 12GB रैम के साथ आता है और 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है. Vivo X100 फ़ोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

 

3/6

कैमरे की बात करें तो विवो X100 मोबाइल में पीछे ट्रिपल कैमरा है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और एक 50 मेगापिक्सेल कैमरा, और एक 50 मेगापिक्सेल कैमरा है. सेल्फी के लिए इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा लगाया गया है, जिसमें 32-मेगापिक्सल का सेंसर है.

 

4/6

Vivo X100 ओरिजिनओएस 4 चलाता है जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित है और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है और इसका वजन 205.00 ग्राम है. 

 

5/6

Vivo X100 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में दोनों सिम कार्ड पर सक्रिय 4जी के साथ वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी ओटीजी और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी दिया गया है.

 

6/6

4 जनवरी से भारत में Vivo X100 '63,999 रुपए' की कीमत पर मिलेंगे, जिन्हें आप स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.4 जनवरी से भारत में Vivo X100 '63,999 रुपए' की कीमत पर मिलेंगे, जिन्हें आप स्टोर पर जाकर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं.