कल 03 जनवरी को दिन शुक्रवार और पौष महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. कल साल 2025 का तीसरा दिन है. यहां आपके लिए कल का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि के जातकों को कल अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. मन उदास रहेगा. निजी जीवन को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं.
वृषभ राशि वालों को कल नकारात्मक विचारों के चलते मानसिक तनाव रहेगा. किसी कारणवश आपका कोई जरूर कार्य अटक सकता है.
मिथुन राशि वालों की सेहत खराब रहेगी. कल आपके घर मेहमान आ सकते हैं. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन अच्छा बीतेगा.
कन्या राशि के जातकों पर वर्क लोड रहेगा, जिसके चलते आप थोड़ा चिड़चिड़े रह सकते हैं. मानसिक रूप से शांत रहेगा. कल आप किसी गहन सोच में रहेंगे.
वृश्चिक राशि वालों के लिए कल का दिन मिलजुला रहेगा. सिर दर्द की समस्या रह सकती है. वैवाहिक और प्रेम जीवन अच्छा बीतेगा.
कुंभ राशि वालों को कल काफी ज्यादा शारीरिक थकान रहेगी. कार्य स्थल पर वर्क लोड रहेगा. निजी जीवन को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़