1 Dec से PNB बैंक करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव! ग्राहकों की जेबों पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़ें
Advertisement

1 Dec से PNB बैंक करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव! ग्राहकों की जेबों पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़ें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रहा है. खबरों की मानें तो बैंक ने से सेविंग अकाउंट (savings account) की ब्याज दरों  में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है.

1 Dec से PNB बैंक करने जा रहा है ये बड़ा बदलाव! ग्राहकों की जेबों पर पड़ेगा सीधा असर, पढ़ें

नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने जा रहा है. खबरों की मानें तो बैंक ने से सेविंग अकाउंट (savings account) की ब्याज दरों  में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है. PNB बैंक 1 दिसंबर से सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को बदला जाएगा और PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है.

जानें, ताजा ब्याज दर

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक PNB बैंक के बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा. 1 दिसंबर, 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 फीसदी होगी. इसी के साथ 10 लाख रुपये के लिए सालाना ब्याज दर 2.85 फीसदी होगी.

WATCH LIVE TV

जानें, सरकारी बैंकों में ब्याज दरेः-

IDBI Bank:- 3 फीसदी - 3.25 फीसदी

Canara Bank:- 2.90 फीसदी - 3.20 फीसदी

Bank Of Baroda:- 2.75 फीसदी- 3.20 फीसदी

Punjab And Sind Bank:- 3.10 फीसदी

Trending news