Chandigarh National Craft Mela 2023: 13वां राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चलने वाला है.
चंडीगढ़ के कलाग्राम, मनीमाजरा में आज से 13वां राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला शुरू होने जा रहा है. मेला 1 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक चलने वाला है जिसमें आप सुबह 11 बजे से लेकर रात 9:30 तक जा सकते है. मेले में 'चंडीगढ़ ललित कला अकादमी' एक कला प्रदर्शनी का आयोजन करेगी जिसका विषय 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' होगा.
मेले में एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विज़िटर द्वारा प्रस्तुत तस्वीरों में से हर दूसरे दिन दो का चयन किया जाएगा और विजेताओं को चंडीगढ़ ललित कला अकादमी और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा.
विज़िटर प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए, मेले की ली गई तस्वीरों को 'CHANDIGARHCRAFTSMELA2023@gmail.com' पर भेज सकते हैं और बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले केवल दो या तीन तस्वीरें ही भेज सकते है.
इस वर्ष मेले की थीम, 'मेरा माटी मेरा देश' को नागालैंड से प्रेरित गेटवे के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. मेले में आपको लाइव म्यूजिक सुनने को मिलेगा और साथ ही खाने का स्वाद भी ले सकेंगे.
मेले में आप डिजाइनरों के मिट्टी के बर्तन, क्रॉकरी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, ऊनी कपड़े आदि की खरीदारी भी कर पाएंगे. इसमें विभिन्न राज्यों के लगभग 1,000 लोक कलाकार और 200 स्टॉल शामिल होंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़