Chrysanthemum Show 2023: भारत में गुलदाउदी शो एक बेहद प्रसिद्ध फूल प्रदर्शनी है जो हर साल सेक्टर 33 में टेरेस गार्डन में आयोजित की जाती है.
आज, 8 दिसंबर से चंडीगढ़ के सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन में 36वें वार्षिक गुलदाउदी(Chrysanthemum) शो 2023 का शुभारंभ हुआ. 'Chrysanthemum Show' में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल प्ररोहित मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और 36वें शो का शुभारंभ भी किया.
आज से शुरू हुआ यह शो अगले तीन दिन, यानी रविवार 10 दिसंबर तक चलेगा. शो में लोगों के लिए 272 तरह के फूल लगाए गए हैं जिनमें से इस बार 3 फूलदान नए लाए गए हैं.
इसके अलावा इस शो में लोगों के आनंद के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है. टेरेस गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगा.
बच्चों के लिए एक विशेष 'वेस्ट टू वंडर पार्क: इको-फ्रेंडली किड्स कॉर्नर' स्थापित किया गया है. इस आयोजन के लिए नगर निकाय ने लगभग 20 लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़