Tomato price in Chandigarh: ऊंचे टमाटर के दाम, फीका हुआ पकवान! जानिए चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत कितनी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1813600

Tomato price in Chandigarh: ऊंचे टमाटर के दाम, फीका हुआ पकवान! जानिए चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत कितनी

Tomato price in Chandigarh news in Hindi: थोक व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है. 

Tomato price in Chandigarh: ऊंचे टमाटर के दाम, फीका हुआ पकवान! जानिए चंडीगढ़ में टमाटर की कीमत कितनी

Tomato and other vegetable price in Chandigarh today news in Hindi: टमाटर के बढ़ते दाम ने लोगों के पकवान फीके किए हुए हैं. पहले टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे और फिर थोड़े समय बाद दाम नीचे आना शुरू ही हुए थे कि एक बाद टमाटर महंगा होना शुरू हो गया है. इस दौरान चंडीगढ़ में जहां बाकी सब्ज़ियों के दाम में कुछ ख़ास फरक देखने को नहीं मिला है वहीं टमाटर के दाम फिर से बढ़ते जा रहे हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक अगस्त के महीने में भी उपभोक्ताओं को टमाटर के ऊंचे दामों से राहत मिलने की संभावना नहीं है. थोक व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ने की संभावना है. 

बता दें कि इस समय चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित सब्जी मंडी में सब्जियों के रेट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 

Tomato and other vegetable prices in Chandigarh today news in Hindi: 

fallback

यहां यह बताना जरूरी है चंडीगढ़ में टमाटर के रेट पंजाब के कई इलाकों के मुकाबले काफी महंगे बिक रहे हैं. जहां चंडीगढ़ में रेट 200 रुपए प्रति किलो है वहीं पंजाब के मोगा से खबर सामने आई है कि वहां टमाटर के रेट 150 रुपए किलो हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर के भाव बढ़ रहे हैं. उत्तरी भारत में टमाटर के रेट कई जगहों पर 150 रुपए प्रति किलो, कई इलाकों में 200 रुपए प्रति किलो और कई जगहों पर तो 250 रुपए प्रति किलो तक दाम पहुंचे हुए हैं. 

इस दौरान माहिरों का कहना है कि टमाटर के दाम 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन का 5वां सोमवार आज, देखें कैसे चंडीगढ़ के मंदिर में लगी भक्तों की रौनक 

यह भी पढ़ें: Haryana Violence: नूंह जिले में हिंसा के बारे में गृह मंत्री अनिल विज को 'जानकारी नहीं', कहा 'मुख्यमंत्री जी बताएंगे' 
 

Trending news