भागे बंदियों में से 8 बाल बंदी हत्या के आरोपी
Trending Photos
रोहित/हिसार : हरियाणा में हिसार के बाल सुधार गृह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां से एक साथ 17 बाल कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जब करीब 6 बजे कैदियों को खाना दिया जा रहा था, उसी वक्त इन सभी ने जेल स्टाफ पर हमला किर दिया और मौके से फरार हो गए। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि इस सुधार गृह में अलग अलग मामलों में 90 से ज्यादा नाबालिग बंद थे जिनमें से 17 फरार हो गए हैं। फरार बच्चों में से 8 पर धारा 302 यानी मर्डर तक के गंभीर आरोप हैं। फरार होने वालों में ज्यादातर रोहतक, झज्जर जिले के बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
भागने से पहले इन लोगों ने ऑब्जरवेशन होम में तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार भी मामले की सूचना पाकर ऑब्जरवेशन होम पहुंचे। बताया जा रहा है कि शाम को खाना खाने के वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया। बाल बंदियों के फरार होने के बाद पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस ने CIA समेत तमाम टीमों को सक्रिय कर दिया है। सभी नाकों के साथ-साथ जिले के साथ लगते अन्य जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं।