नवाब को केदारनाथ ले जाने पर मालिक का जवाब, बोले- अपने बच्चे को घर पर कैसे छोड़ दें...!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1193511

नवाब को केदारनाथ ले जाने पर मालिक का जवाब, बोले- अपने बच्चे को घर पर कैसे छोड़ दें...!

अपने कुत्ते को केदारनाथ मंदिर ले जाने के लिए वो काफी आलोचनाओं का शिकार हुए. दरअसल, मंदिर के बाहर नंदी से मूर्ति को अपने पंजे से छूकर आशीर्वाद लेने का एक वीडियो वायरल हुआ. कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज किया.

photo

चंडीगढ़-  नोएडा का रहने वाला एक ब्लॉगर इन दिनों खूब चर्चाओं में है. सुर्खियों में रहने की वजह है उनका पालतू कुत्ता हस्की, जिसे वो उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर ले गए थे.

अपने कुत्ते को केदारनाथ मंदिर ले जाने के लिए वो काफी आलोचनाओं का शिकार हुए. दरअसल, मंदिर के बाहर नंदी से मूर्ति को अपने पंजे से छूकर आशीर्वाद लेने का एक वीडियो वायरल हुआ. कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए पुलिस ने उन पर मामला भी दर्ज किया.

कुत्ते के मालिक रोहित त्यागी ने कहा कि उनका पालतू कुत्ता 'नवाब' उनके साथ देशभर में यात्रा कर चुका है. साढ़े चार साल के नवाब ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई मंदिरों का दौरा किया है और कुत्ते को केदारनाथ मंदिर में चल रही चार धाम यात्रा के दौरान लोगों का प्यार मिला.

 

अपने कुत्ते के साथ केदारनाथ जाने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए त्यागी ने कहा कि नवाब लोगों के प्यार और आशीर्वाद से अभिभूत हैं.  नवाब ने अपनी यात्रा में पहले कभी ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया. 

यह पूछे जाने पर कि वह कुत्ते को केदारनाथ मंदिर क्यों ले गए, त्यागी ने कहा कि नवाब उनका "बच्चा" है और परिवार अपने बच्चों को घर पर नहीं छोड़ते जब वे यात्रा पर जाते हैं. 

उन्होंने कहा कि नवाब को हर जगह अपने साथ ले जाने का विचार, चाहे वह मंदिर हो, छुट्टी हो, या पैराग्लाइडिंग हो, जनता की उस धारणा को तोड़ना है जो किसी पालतू जानवर को अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानते है.

 

Trending news