NCB पर आर्यन ने लगाया आरोप, कहा- मुझे फंसाने के लिए WhatsApp चैट का किया जा रहा गलत इस्तेमाल
Advertisement

NCB पर आर्यन ने लगाया आरोप, कहा- मुझे फंसाने के लिए WhatsApp चैट का किया जा रहा गलत इस्तेमाल

बीते दिनों मुंबई क्रज ड्रग्स के में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से आर्यन परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

NCB पर आर्यन ने लगाया आरोप, कहा- मुझे फंसाने के लिए WhatsApp चैट का किया जा रहा गलत इस्तेमाल

नई दिल्लीः बीते दिनों मुंबई क्रज ड्रग्स के में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से आर्यन परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आर्यन की जमानत के लिए दो बार याचिका दायर की गई. कोर्ट की तरफ से याचिका को खारिज कर दिया गया. लेकिन, अब आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

खबरों की मानें तो आर्यन की तरफ से जो याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है उसमें कहा गया है कि क्रूज ड्रग्स की जब्ती मामले में NCB उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है और उनकी वॉट्सऐप चैट (Whatsapp Chat) को भी बेहद गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. 26 अक्टूबर को अगली सुनावई की जाएगी. आर्यन खान की याचिका में लिखा है कि 'वॉट्सऐप चैट्स की NCB गलत तरीके से व्याख्या कर रही है जिससे वो फंस सकें. ये एकदम गलत और अनुचित है ऐसा किसी के साथ नहीं किया जाना चाहिए.'

बताते चले कि आर्यन खान की तरफ से याचिका में ये भी कहा गया है कि ‘NCB को उनके पास से किसी तरह का कोई ड्रग्स नहीं मिला था. वह आचित कुमार और अरबाज मर्चेंट के अलावा किसी को नहीं जानते हैं. किसी अन्य आरोपी से उनका कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, एजेंसी ने 20 लोगों को ड्रग्स केस मामले में गिरफ्तार किया है.’

WATCH LIVE TV

सबूतों के साथ की जा रही है छेड़छाड़

आपको बता दें कि NCB की तरफ से जो याचिका दायर की गई है उसमें बताया गया है कि ‘आर्यन को जमानत ना दें वरना सबूतों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. कोई व्यक्ति प्रभावशाली है तो वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है सिर्फ इसलिए उसे जेल में रहना चाहिए. कानून में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.’

Trending news