Raj Kundra Pornography Case: राज कुन्द्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज
Advertisement

Raj Kundra Pornography Case: राज कुन्द्रा की फिर बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में FIR दर्ज

एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कहा जा रहा है कि ED ने पोर्नोग्राफिक ऐप के मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ यह केस दर्ज किया है.

photo

चंडीगढ़- बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. राज पिछले साल जुलाई महीने में पॉर्नोग्राफी केस के मामले में सलाखों के पीछे रहे थे. एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पिछले साल मुंबई में चर्चा का विषय रहा पॉर्न रैकेट मामले में अब मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) की जांच ED ने शुरू कर दी है. ED सूत्रों ने बताया कि बॉलिवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और व्यापारी राज कुंद्रा के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है.

जुलाई में राजकुंद्रा को गिरफ्तार करने से पहले मुंबई पुलिस ने फरवरी में इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप था कि ये आरोपी पॉर्न फिल्में बनाते थे और लोगों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का वादा करके ठगी करते थे. हालांकि, अब वह जमानत पर बाहर आ चुके हैं.

कहा जा रहा है कि ED ने पोर्नोग्राफिक ऐप के मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ यह केस दर्ज किया है.

जांच में यह भी पता चला था कि इस हॉटशॉट्स एप (Hotshots app) के मेंटेनेंस के लिए केनरिन (Kenrin) नाम की कंपनी ने कुंद्रा की कंपनी विहान ने टाई अप किया था और इसी मेंटेनेंस के लिए पैसों का ट्रांजेक्शन विहान कंपनी के बैंक अकाउंट में दिखाई दिया था. 

मुंबई पुलिस के मुताबिक यह एक एप्लीकेशन पॉर्न कंटेंट को लोगों तक पहुंचाने का काम करता है. इस एप्लीकेशन के पीछे राज कुंद्रा थे और उन्होंने अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए प्लान B भी तैयार किया था. 

Trending news