Happy Birthday Yuvraj Hans: अभिनेता युवराज हंस का कल जन्मदिन है. पंजाबी सिंगर और एक्टर युवराज हंस अपनी पत्नी मानसी शर्मा के साथ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
युवराज हंस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. यार अन्नमुल्ले फ़िल्म के अभिनेता युवराज हंस कल आपना 37 जन्मदिन मनाएंगे. युवराज हंस पंजाबी अभिनेता के साथ- साथ पंजाबी गायक भी है.
युवराज दो पंजाबी फीचर फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उनकी पहली फिल्म 2011 में ‘यार अन्नमुल्ले’ थी और यह सफल रही. यंग मलंग, मिस्टर एंड मिसेज 420, मुंडे कमाल दे और लाहोरिए में नज़र आए है .
युवराज हंस ने अपनी पहली एल्बम "युवराज" 23 दिसंबर 2015 में रिलीज़ की, जिसमें "पानी" सहित नौ गाने शामिल थे.
युवराज हंस का जन्म 13 जून 1987 को जालंधर, पंजाब में ’हंस राज हंस’ के घर हुआ जो कि गायक से नेता बने. उनके बड़े भाई नवराज हंस हैं, जो एक गायक और अभिनेता भी हैं.
युवराज ने फरवरी 2019 में मानसी शर्मा से शादी की, मई 2020 में उनके घर एक बेटा हुआ जिसका नाम हरेदान युवराज हंस है.
वैसे तो युवराज हंस हज़ारो गाने कर चुके है पर ‘नचन तो पहला’, ‘ सोचदे नही’, ‘लेख’, ‘तेरे नैना’, ‘नैना वाली गल’ जैसे गानों ने लोगो का दिल जीत लिया.
जालंधर के गुरु अमर दास पब्लिश स्कूल और रबिंद्र डे बोर्डिंग सीनियर सेकेंडरी से युवराज की स्कूलिंग हुई. उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से ग्रैजुएशन किया. आगे की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड भी गए
ट्रेन्डिंग फोटोज़