Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2290405
photoDetails0hindi

Yuvraj Hans Birthday: 6 साल की उम्र से युवराज हंस देने लगे थे ऑडिशन, आज करोड़ों लोगों के दिलों में करते है राज

Happy Birthday Yuvraj Hans: अभिनेता युवराज हंस का कल जन्मदिन है. पंजाबी सिंगर और एक्टर युवराज हंस अपनी पत्नी मानसी शर्मा के साथ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. 

Yuvraj Hans Birthday

1/7
Yuvraj Hans Birthday

युवराज हंस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. यार अन्नमुल्ले फ़िल्म के अभिनेता युवराज हंस कल आपना  37 जन्मदिन मनाएंगे. युवराज हंस पंजाबी अभिनेता के साथ- साथ पंजाबी गायक भी है. 

 

Acting Career/ Films

2/7
Acting Career/ Films

युवराज दो पंजाबी फीचर फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. उनकी पहली फिल्म 2011 में ‘यार अन्नमुल्ले’ थी और यह सफल रही. यंग मलंग, मिस्टर एंड मिसेज 420, मुंडे कमाल दे और लाहोरिए में नज़र आए है . 

 

Singing Career

3/7
Singing Career

युवराज हंस ने अपनी पहली एल्बम "युवराज" 23 दिसंबर 2015 में रिलीज़ की, जिसमें "पानी" सहित नौ गाने शामिल थे.

 

Yuvraj Hans Family Background

4/7
Yuvraj Hans Family Background

युवराज हंस का जन्म 13 जून 1987 को जालंधर, पंजाब में ’हंस राज हंस’ के घर हुआ जो कि गायक से नेता बने. उनके बड़े भाई नवराज हंस हैं, जो एक गायक और अभिनेता भी हैं.

Personal Life

5/7
Personal Life

युवराज ने फरवरी 2019 में मानसी शर्मा से शादी की, मई 2020 में उनके घर एक बेटा हुआ जिसका नाम हरेदान युवराज हंस है.

 

Best Songs of Yuvraj Hans

6/7
Best Songs of Yuvraj Hans

वैसे तो युवराज हंस हज़ारो गाने कर चुके है पर ‘नचन तो पहला’, ‘ सोचदे नही’,  ‘लेख’, ‘तेरे नैना’, ‘नैना वाली गल’ जैसे गानों ने लोगो का दिल जीत लिया.

Yuvraj Hans Study

7/7
Yuvraj Hans Study

जालंधर के गुरु अमर दास पब्लिश स्कूल और रबिंद्र डे बोर्डिंग सीनियर सेकेंडरी से युवराज की स्कूलिंग हुई. उन्होंने एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स से ग्रैजुएशन किया. आगे की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड भी गए