Preity Zinta ने शेयर की न्यूबॉर्न जुड़वा Babys की तस्वीरें तो यूं आया Priyanka रिएक्शन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1043020

Preity Zinta ने शेयर की न्यूबॉर्न जुड़वा Babys की तस्वीरें तो यूं आया Priyanka रिएक्शन

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी है और इन दिनों वो अपना मदरहुड एन्जॉय (Enjoy Motherhood) कर रही हैं. इसी के साथ प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू बॉर्न बेबी (New Born Baby) के साथ तस्वीर शेयर की है.

Preity Zinta ने शेयर की न्यूबॉर्न जुड़वा Babys की तस्वीरें तो यूं आया Priyanka रिएक्शन

नई दिल्ली: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक प्रीति जिंटा (Preity Zinta) हाल ही में जुड़वा बच्चों की मां बनी है और इन दिनों वो अपना मदरहुड एन्जॉय (Enjoy Motherhood) कर रही हैं. इसी के साथ प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने न्यू बॉर्न बेबी (New Born Baby) के साथ तस्वीर शेयर की है. प्रीति की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि प्रीति और उनके पति जेन गुडइनफ सेरोगेसी (surrogacy) की मदद से बेटे जय और बेटी जिया के मां-बाप बने हैं. बीते मंगलवार को प्रीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर न्यूबॉर्न बेबी को सीने से लगाकर फोटो शेयर की है. लेकिन, इन तस्वीरों में बच्चों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है. इसी के साथ प्रीति ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘बर्प क्लॉथ्स, डायपर्स एंड बेबीज... आई एम लव इट ऑल...’

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

तो वहीं, प्रीति की फोटो पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कमेंट में हार्ट इमोजी प्रीति की तस्वीर पर भेजी हैं. बताते चले कि प्रीति बीते महीने नवंबर में सेरोगेसी की मदद से मां बनी थीं और इस खुशी को भी प्रीति ने सोशल मीडिया पर पति के साथ तस्वीर शेयर किया था और अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गुड न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया. आपको बता दें कि प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म ‘दिल’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.

WATCH LIVE TV

Trending news