The Kashmir Files फिल्म में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया है. फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हो गई.
'द कश्मीर फाइल्स' को रिलीज से पहले कई तरह के विवादों का सामना करना पड़ा
तमाम अड़चनों के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है
Trending Photos
चंडीगढ़- The Kashmir Files : अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 11 मार्च को रिलीज हो गई.
The Kashmir Files फिल्म में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया है.
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है.
रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस फिल्म को देखकर दर्शक इतना भावुक हो गए कि अपनी सीटों पर खड़े होकर आंसू बहाने लगे.वीडियो में स्क्रीनिंग के बाद कश्मीरी पंडित इमोशनल होकर रोते हुए नजर आ रहे हैं.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह इमोशनल वीडियो, आपको भी भावुक कर देगा, ऐसा इसलिए कि फिल्म देखने के बाद यह कश्मीरी पंडितों के उस दर्द और टीस की तरह है, जिसका एहसास आज भी उनके सीने में कहीं दफ्न है.
दर्शक डायरेक्टर के पैर छूते नजर आएं. साथ ही एक्टर को लिपटकर गले लगाते हुए नजर आएं. बड़े पर्दे पर 'द ताशकंद फाइल्स' के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री की यह अगली फिल्म है.
वीडियो में दर्शक बने कश्मीरी पंडित स्क्रीनिंग के बाद रोते हुए, फफकते हुए नजर आ रहे हैं.'द कश्मीरी फाइल्स' घाटी में उस अत्याचार और उनके नरसंहार पर आधारित है, जिसका दर्द आज भी कश्मीरी पंडित महसूस करते हैं.