Bollywood स्टार्स की अनोखी बातें, सुष्मिता के अजगर से लेकर सलमान के खजाने तक....
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1207696

Bollywood स्टार्स की अनोखी बातें, सुष्मिता के अजगर से लेकर सलमान के खजाने तक....

बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उनकी हर अदा से वाकिफ होना चाहते है. वो चाहते है कि वो जिस स्टार को पसंद करते है उसके बारे में सब जान सके. आज हम आपके लिए इन स्टार्स की कुछ अनोखी बातें लेकर आएं है.   

 

photo

चंडीगढ़: सेलेब्रिटी यानी VIP, फिर चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उनकी हर अदा से वाकिफ होना चाहते है. वो चाहते है कि वो जिस स्टार को पसंद करते है उसके बारे में सब जान सके.   

उनकी हर फिल्म, हर स्टाइल को फैंस जानना चाहते हैं. यहां तक की उनका लाइफस्टाइल कैसा है, असल जिंदगी में वे कैसे रहते यह भी लोगों को जानने में बेताबी होती है. इसलिए हम आपके लिए  सेलेब्रिटी की कुछ अनोखी बातें लेकर आए है,जो आपको चौका देंगें . 

सेलेब्स की ये अजीबोगरीब आदतें आपको हैरान कर देंगी. आपने कई शो के दौरान स्टार्स के मुंह से उनकी अच्छी और बुरी आदतों के बारे में सुना होगा. 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

1. सुष्मिता सेन: ( SUSHMITA SEN )
मिस यूनीवर्स रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन कि खास बात यह है कि उन्हें सांप बेहद पसंद है.  और उन्होंने एक पालतु अजगर भी  पाला हुआ है. इसके अलावा सुष्मिता को अपने बालकनी के पास वाले आउटडोर बाथरूम के बाथ टब में नहाने में काफी मजा आता है.

 

 

2. करीना कपूर खान ( KAREENA KAPOOR KHAN )

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को अपने हाथों के नाखून चबाने की बुरी आदत है. उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया था कि उनको ये आदत बचपन से है. करीना ने कई बार इससे छुटकारा पाने के उपाय भी किए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

3.सनी लियॉन (SUNNY LEONE)
इस लिस्ट में अभिनेत्री सनी लियोन भी शामिल है. आपको बता दें कि सनी को अपने  पैरों को धोना पसंद हैं . वो 15 से 20 मिनट में नियमित रूप से अपने पैरों को धोना पसंद करती हैं.

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

4. प्रिती जिंटा ( PREITY ZINTA )
बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रिटी जिंटा को सफाई करने की आदत है . प्रीति जिंटा को अपने बाथरूम की सफाई करना बेहद पसंद है.अगर वो ज्यादा समय घर पर बिताती हैं तो वो यही काम करना पसंद करती हैं.

 

 

5.सलमान खान ( SALMAN KHAN ) 
बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान को भी एक बुरी आदत है. भाईजान को साबुन इकठ्ठा करने की बुरी आदत है . इनके पास दुनिया भर के साबुन मिल जाएंगे. साथ ही उनके पास डीक्राफ्टेड, डिज़ाइनर और हर्बल साबुन का खजाना मौजूद है.

Trending news