हरियाणा और हिमाचल में ‘उपचुनाव’ को लेकर ये हैं कड़े इंतजाम, पढ़े पूरी जानकारी
Advertisement

हरियाणा और हिमाचल में ‘उपचुनाव’ को लेकर ये हैं कड़े इंतजाम, पढ़े पूरी जानकारी

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 121 बूथों पर शनिवार यानी की आज मतदान होगा. सुरक्षा के लिए 34 कंपनियों को तैनात किया गया है. तो वहीं, 300 पुलिस के जवान भी दूसरे जिलों से बुलाए गए हैं. एक लाख 85 हजार मतदाता नोटा समेत मैदान में उतरे 20 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.

हरियाणा और हिमाचल में ‘उपचुनाव’ को लेकर ये हैं कड़े इंतजाम, पढ़े पूरी जानकारी

सिरसा: ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए 121 बूथों पर शनिवार यानी की आज मतदान होगा. सुरक्षा के लिए 34 कंपनियों को तैनात किया गया है. तो वहीं, 300 पुलिस के जवान भी दूसरे जिलों से बुलाए गए हैं. एक लाख 85 हजार मतदाता नोटा समेत मैदान में उतरे 20 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं.

तो वहीं, हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो गया है. तीन विधानसभा सीटों अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम 6 बजे ही समाप्त कर दिए गए थे. 30 अक्टूबर, 2021 यानी की आज मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

मंडी लोकसभा सीट के लिए यहाँ मतदान होंगे- मंडी, बल्ह, रामपुर, किन्नौर, सरकाघाट, जोगिन्दरनगर, द्रंग, सिराज,  नाचन, सुंदरनगर, करसोग, आनी, बंजार, कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति, भरमौर.

कुल मतदाता- 1299756

पुरुष- 647620

महिला- 638752

सेवा अहर्ता मतदाता- 13374

कुल मतदान केंद्र- 2365

शहरी मतदान केंद्र- 118

ग्रामीण मतदान केंद्र- 1995

WATCH LIVE TV

Trending news