Trending Photos
विनोद लांबा/चंडीगढ़ : हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है. यह दूसरी बार है, जब तारीखों में बदलाव किया गया है. पहले ये परीक्षाएं 28 से शुरू होकर 31 अक्टूबर होनी थी, लेकिन अब इन्हें यह दूसरी बार है जब इन परीक्षाओंं के शेड्यूल (Schedule) में बदलाव किया गया है.
WATCH LIVE TV
ये परीक्षाएं अब 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक संपन्न कराई जाएंगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने NOTIFICATION जारी कर यह जानकारी दी है.
हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में फिलहाल कांस्टेबल (Constable) के कुल 7298 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इनमें 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल तथा 698 पद महिला कांस्टेबल एचएपी-दुर्गा के हैं.
इसके अलावा कांस्टेबल (कमांडो विंग) के 520 पदों पर भर्ती के लिए भी प्रकिया चल रही है. पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए 7 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा का पेपर कैथल, हिसार और अंबाला में लीक हो गया था. इसके बाद से ही यह परीक्षा टलती आ रही है. इस परीक्षा के लिए 8.39 लाख युवाओं ने आवेदन कर रखा है.