थानेसर विधायक ने किया अनाज मंडी का दौरा, बोले-फसल खरीद में कोई दिक्कत नहीं
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1002125

थानेसर विधायक ने किया अनाज मंडी का दौरा, बोले-फसल खरीद में कोई दिक्कत नहीं

किसानों के विरोध के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर रही. विधायक ने कहा कि मंडी में अब कोई समस्या नहीं है. फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. 

थानेसर से विधायक सुभाष सुधा

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र : किसानों द्वारा भाजपा मंत्रियों, विधायकों और सांसदों के भारी विरोध के बावजूद थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने आज अपने यहां अनाज मंडी का दौरा किया और धान बिक्री का जायजा लिया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि मंडी में अब कोई समस्या नहीं है. फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. इस दौरान विधायक के मंडी दौरे को लेकर प्रशासन खासकर पुलिस अलर्ट पर दिखी.

ये भी पढ़ें : Himachal ByElection : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, मंडी से खुशाल ठाकुर ने भरा नामांकन 

 

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि वह आज मंडी का जायजा लेने आए हैं कि धान की खरीद किस तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि उनकी किसानों - मंडी एसोसिएशन व राइस मिलर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों से भी बातचीत हुई है. सबने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं. किसी को भी कोई दिक्कत नहीं है.

WATCH LIVE TV

वहीं मंडी प्रधान दयाल चंद ने कहा कि कल से कार्य सुचारू चल रहा है.किसान आढ़ती व राइस मिलर्स सब सन्तुष्ट है किसी को कोई परेशानी नहीं है.

Trending news