कांगड़ा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया नामांकन, चारों सीट पर जीत की किया दावा!
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2242719

कांगड़ा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया नामांकन, चारों सीट पर जीत की किया दावा!

हिमाचल में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

कांगड़ा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने किया नामांकन, चारों सीट पर जीत की किया दावा!

Kangra BJP Candidate: हिमाचल में 1 जून को लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. ऐसे में 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में हर दिन उम्मीदवार नामांकन करके जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. 

इस बीच आज यानी अक्षय तृतीया पर कई सारे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा. इसमें भाजपा से उप चुनाव के सीटों पर अब तक सुजानपुर विधानसभा सीट और बड़सर सीट से उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे हैं.  वहीं, कांगड़ा  लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने डीसी कार्यालय धर्मशाला में अपना नामांकन भरा. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार, कांगड़ा के विधायक पवन काजल साथ रहे. 

वहीं पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा की में आज नामांकन भरने आया हूं और भाजपा का वरिष्ठतम नेतृत्व मेरे साथ था पहुंचा है. उन्होंने कहा कि में पार्टी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया. 

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के चेहरे पर तेज मैं देख रहा हूं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्यार जनता में देख रहा हूं और कांगड़ा, हिमाचल और देश की जनता ने मन बना लिया है की एक बार फिर से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा की में जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं और जिसने बूथ अध्यक्ष के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया है. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला

Trending news