इस साल रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की पैदावार, प्रथम सर्वे के अनुसार 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1081779

इस साल रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की पैदावार, प्रथम सर्वे के अनुसार 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

इस वर्ष देश में गेहूं उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है, जनवरी में ठंड की अनुकूलता बनने से फसल की बढ़वार अच्छी है. भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने इस बार करीब 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है.

इस साल रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की पैदावार, प्रथम सर्वे के अनुसार 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद

कमरजीत सिंह विर्क/करनालः इस वर्ष देश में गेहूं उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है, जनवरी में ठंड की अनुकूलता बनने से फसल की बढ़वार अच्छी है. भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल ने इस बार करीब 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है. संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम ने इस महीने हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,  जम्मू के मैदानी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गेहूं की फसल के स्वास्थ्य को लेकर प्रथम सर्वे के बाद यह संभावना जताई है.

तो वहीं, दूसरे सर्वेक्षण की तैयारी चल रही है. अगले सप्ताह वैज्ञानिकों का दल दूसरे सर्वेक्षण के लिए रवाना होगा. प्रमुख अन्वेषक फसल सुरक्षा प्रभाव एवं डॉ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से गेहूं की फसलों का सर्वे शुरू किया था. फरवरी के दूसरे सप्ताह में प्रथम सर्वे पूरा किया गया. इसके अनुसार इस साल 112 मिलियन टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई गई है, जबकि पिछले साल देश में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन 109.52 मिलियन टन हुआ था.

ये भी पढ़ेंः डॉक्टरों ने जयराम सरकार से मांगा पंजाब जैसा वेतनमान, जानें, क्या हैं मांगे

डा. ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल स्वस्थ है. मौसम की अनुकूलता भी बनी हुई है. फसल के स्वास्थ्य को लेकर एक सर्वे कर लिया गया है और दूसरे की तैयारी है. गौरतलब है कि इस साल देश में गेहूं का रकबा करीब 31.50 मिलियन हेक्टेयर है. गेहूं की सालाना घरेलू खपत 80 से 90 मिलियन टन है. उन्होंने कहा कि किसान फसल की निगरानी रखें और सावधानी बरतें तो इस बार रिकार्ड गेहूं की फसल उत्पादन की संभावना है.

वहीं किसानों का कहना है कि जिस प्रकार ठंड का मौसम चल रहा है. उससे इस बार गेहूं का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि बारिश से ठंड के लंबा चलने की उम्मीद है. इस के कारण उनके एक पानी की बचत भी हुई है.

WATCH LIVE TV

Trending news