1 Feb से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं हरियाणा सरकार की तैयारी, पढ़ें पूरी लिस्ट
Advertisement

1 Feb से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं हरियाणा सरकार की तैयारी, पढ़ें पूरी लिस्ट

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 फरवरी से 10वीं, 11वीं, और 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. पहले से चली आ रही कॉविड गाइडलाइंस (COVID Guidelines) के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे. 

1 Feb से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं हरियाणा सरकार की तैयारी, पढ़ें पूरी लिस्ट

साक्षी शर्मा/चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ऐलान करते हुए कहा कि 1 फरवरी से 10वीं, 11वीं, और 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. पहले से चली आ रही कॉविड गाइडलाइंस (COVID Guidelines) के मुताबिक ही ये स्कूल खोले जायेंगे. 15 से लेकर 18 साल की आयु वर्गवके अबतक लगभग 5 लाख बच्चों को वैक्सिनेट किया जा चुका है.

तो वहीं, ऑनलाइन क्लास भी लगातार चलती रहेगी जो बच्चे फिजिकली आना चाहते हैं वो स्कूल आ सकते हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हमने रिटायर्ड IAS अधिकारी ज्योति अरोड़ा और एडवोकेट पंकज मेहता को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है. सरकार पर प्राइवेट स्कूलों का कोई प्रेशर नहीं था न ही उनकी तरफ से कोई सूचना आई थी. हम जो भी निर्णय ले रहे हैं वो बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Padma Awards: 73वें गणतंत्र दिवस पर Neeraj Chopra को पद्मश्री अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित

आपको बता दें कि हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर ने एक बार फिर से तांडव मचाया हुआ है जिसमें मरने वाले संख्या 150 से अधिक हो चुकी है. वहीं, बीते सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 19 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गवाई. कोरोना से मरने वालों का कुल सरकारी आंकड़ा 10346 हो गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news