Phonepe Health Insurance: ऑनलाइन पेमेंट ऐप फोनपे ने मलेरिया और डेंगू के लिए एक नया और किफायती बीमा प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में 10 से अधिक बीमारियां कवर होंगी.
Trending Photos
Phonepe Health Insurance: फोनपे ने डेंगू और मलेरिया के लिए एक नया और किफायती बीमा प्लान लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत सिर्फ 59 रुपये प्रति वर्ष से हो रही है. यह हेल्थ बीमा प्लान डेंगू, मलेरिया और अन्य वायु व मच्छर जनित बीमारियों के लिए एक लाख रुपये तक का कवर प्रदान करता है. खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले लोग इस बीमा के जरिए सालभर किसी भी अप्रत्याशित मेडिकल खर्च से बच सकते हैं.
यह प्लान 10 से अधिक बीमारियों को कवर करता है, जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, स्वाइन फ्लू, बर्ड फ्लू, टाइफाइड, पल्मोनरी ट्यूबरक्लोसिस और मेनिन्जाइटिस. इसमें अस्पताल में भर्ती, टेस्ट और आईसीयू में इलाज का खर्च भी शामिल है. अन्य बीमा योजनाओं की तरह यह प्लान केवल मानसून तक सीमित नहीं है. यह साल भर सुरक्षा प्रदान करता है, जिससे फोनपे उपयोगकर्ता किसी भी समय बीमा का लाभ ले सकते हैं.
Mental Health Tips: तनाव दूर करने के लिए बस बदलना होगा अपना लाइफस्टाइल
इस प्लान को फोनपे ऐप पर तुरंत खरीदा, प्रबंधित और क्लेम किया जा सकता है. 100 प्रतिशत डिजिटल प्रोसेस होने के कारण क्लेम जल्दी और आसानी से सुलझाए जाते हैं. यहां तक कि जिनके पास पहले से कॉर्पोरेट स्वास्थ्य बीमा है, वे भी इस प्लान को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए चुन सकते हैं.
फोनपे बीमा ब्रोकिंग सर्विसेज के सीईओ, विशाल गुप्ता ने कहा, हमारा उद्देश्य बीमा को हर किसी के लिए सुलभ और किफायती बनाना है. यह नया प्लान उपयोगकर्ताओं को पूरे साल व्यापक सुरक्षा प्रदान करने के हमारे संकल्प को दर्शाता है. इससे लोग स्वास्थ्य संबंधी जोखिमों को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं और आर्थिक बाधाओं से बच सकते हैं.
'Himachal में सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर कर रही काम प्रदेश सरकार'
उन्होंने आगे कहा, हम डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके देश के लोगों को उनकी जरूरतों के हिसाब से बीमा समाधान प्रदान करना चाहते हैं, ताकि हर भारतीय को मानसिक शांति मिल सके. यह बीमा फोनपे ऐप पर इंश्योरेंस सेक्शन में जाकर और डेंगू व मलेरिया विकल्प चुनकर खरीदा जा सकता है. उपयोगकर्ता प्लान की डिटेल्स, बीमा राशि और प्रीमियम विकल्प देख सकते हैं. पॉलिसीधारक की जानकारी भरकर और भुगतान प्रक्रिया पूरी करके बीमा मिनटों में प्राप्त किया जा सकता है.
(आईएएनएस)
WATCH LIVE TV